
वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार की रात बेंगलुरु के लिए रवाना होने वाली अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट क्यूपी 1424 में उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खराबी हो गई. उस समय विमान में कुल 143 यात्री सवार थे. इस दौरान यात्रियों ने हंगामा किया. तीन घंटे तक इंजीनियर गड़बड़ी खोजते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली. बाद में कुछ यात्रियों को पास के होटल में ठहराया गया. वहीं, कुछ यात्रियों ने टिकट रद्द करा के पैसे वापस ले लिए.

ग्राउंड पर खड़ा करना पडा विमान
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार मुंबई से क्यूपी 1491 नंबर की फ्लाइट वाराणसी एयरपोर्ट पर शाम लगभग 7.20 बजे उतरी थी. यही विमान महज आधे घंटे बाद क्यूपी 1424 बनकर वाराणसी से बंगलूरू के लिए 7.55 बजे उड़ान भरने वाली थी. यात्रियों को बोर्डिंग कराने के बाद विमान को एप्रन से पुश बैक कर रनवे की ओर भेजा ही जा रहा था कि तभी पायलट को टेक्निकल फॉल्ट की जानकारी हुई. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को रनवे से रोककर दोबारा एप्रन पर खड़ा कर दिया गया।तकनीकी टीम ने तत्काल जांच शुरू की और विमान को उड़ान योग्य बनाने की कवायद देर रात 10.55 तक जारी रही.
अचानक आई इस समस्या से यात्रियों को तीन घंटे तक परेशानी उठानी पड़ी. यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर में ही इंतजार करना पड़ा. एयरलाइंस अधिकारियों ने बताया कि विमान में तकनीकी खराबी के चलते विमान उड़ान नहीं भर सका. विमान को ग्राउंड पर खड़ा करना पड़ा.





