वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय खेल दिवस की श्रृंखला में रविवार को साइकिल प्रेमियों और खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ावा देने के लिए ‘संडे ऑन साइकिल’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें युवाओं ने जहां गर्मजोशी से भाग लिया वहीं प्रतियोगिता में शामिल लोगों ने जमकर साइकिलिंग का लुत्फ उठाया. इस प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों और युवाओं में खेलों के प्रति रुचि जगाना, शारीरिक तंदुरुस्ती को बढ़ावा देना और साइकिलिंग जैसी पर्यावरण हितैषी गतिविधियों को प्रोत्साहित करना रहा.
अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रजत सिंह और सहायक अभियोजन अधिकारी दीपक कुमार ने काशी विद्यापीठ परिसर से हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया. उनके नेतृत्व में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. साइकिल यात्रा पूर्ण होने के बाद सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया गया, जिससे उनका उत्साह दोगुना हो गया.
इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. नवरतन सिंह ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके योगदान की सराहना की. वहीं, कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी, कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार, डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह और डॉ. राधेश्याम राय सहित कई शिक्षकों एवं अधिकारियों ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया.