
वाराणसीः प्रधानमंत्री मोदी संग दिव्पक्षीय वार्ता के लिए बनारस से आ रहे मॉरिशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम के लिए जहां नगर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है वहीं उनके सुरक्षा की अभेद व्यवस्था भी की गई है. मॉरिशस के पीएम जहां बुधवार की शाम बनारस पहुंच रहे हैं वहीं पीएम मोदी गुरुवार की सुबह उनसे मिलने आने वाले हैं. दोनों देशों के सर्वोच्च नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है.

कई जिलों से बुलाई गई फोर्स
मॉरिशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम हालांकि तीन दिन बनारस में रहेंगे वहीं पीएम मोदी कुछ ही घंटों के लिए आ रहे हैं. पीएमद्वय की सुरक्षा के लिए कई स्तरीय व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था की निगरानी स्वयं प्रदेश के मुख्य सचिव समेत पुलिस महानिदेशक कर रहे हैं. जिन रास्तों पर पीएमद्य का आगमन होगा या ये जहां जाएंगे उन रास्तों पर विशेष व्यवस्था करने के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती की गई है. इसके लिए लगभग पांच हजार से ज्यादा जवानों को गैर जनपदों से बुलाया गया है.

पुलिस के सभी विंग सड़क पर उतरे
इसके अलावा बनारस कमीश्नेरट में तैनात पुलिस फोर्स के अलावा पीएमएस, रैपिड एक्शन फोर्स, एनडीआरएफ, एलआईयू समेत सभी विंगों के कर्मचारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. बनारस से तैनात एक दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों के अलावा 15 अन्य आईपीएस समेत 50 राजपत्रित अधिकारियों को अधीनस्थों को दिशा निर्देश देने के अलावा किसी भी स्थिति से निबटने के बाबत विशेष रूप से तैयार किया गया है.

किया गया रिहर्सल
प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व उन सभी मार्गों पर फाइनल रिहर्सल का कार्य भी बुधवार को अलग-अलग चरणों में किया गया. इसमें एयरपोर्ट से लेकर ताज होटल तक तथा पुलिस लाइन से लेकर उन सभी मार्गों फ्लीट के वाहन दौड़ाए गए.




