वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में मंगलवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब कूड़े के ढेर में मानव अंग जैसे हड्डी और कंकाल के टुकड़े देखे गए. देखते ही देखते इलाके में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और हड्डियों के टुकड़ों को बोरी में भरकर जांच के लिए भेज दिया.
तुलसीपुर स्थित भार शिवमंगल स्कूल के पास लंबे समय से कूड़ा डाला जाता है. मंगलवार को करीब चार बजे स्थानीय लोगों ने कूड़े में चमकदार हड्डी जैसे टुकड़े देखे. नजदीक जाकर देखने पर ये टुकड़े मानव अंग जैसे प्रतीत हुए. किसी ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके के संदिग्ध स्थानों की जांच शुरू कर दी.
मौके पर मिले संदिग्ध अवशेष
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने कूड़े के बीच से संदिग्ध हड्डियां, कंकाल जैसे टुकड़े और ग्लब्स आदि बरामद किए. अवशेषों की चमकदार बनावट ने पुलिस को भी उलझन में डाल दिया. डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि पहली नजर में ये अवशेष क्लिनिकल प्रयोग में इस्तेमाल की जाने वाली हड्डियां प्रतीत हो रही हैं. उन्होंने कहा कि यदि ये वास्तविक मानव अंग होते तो इनमें सड़न और दुर्गंध अवश्य होती, लेकिन मौके से बरामद टुकड़े चमकदार और साफ-सुथरे दिख रहे हैं.
जांच में जुटी फोरेंसिक टीम
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सभी बरामद टुकड़ों को बोरी में भरवाकर प्रयोगशाला भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बरामद हड्डियां वास्तव में मानव अंग हैं या फिर प्रयोगशाला में पढ़ाई और रिसर्च के लिए प्रयुक्त होने वाले कृत्रिम नमूने.
इलाके में अफवाहों का दौर
घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी मच गई. लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे. किसी ने इसे हत्या की आशंका से जोड़ा तो किसी ने मेडिकल कॉलेज या लैब से फेंके गए नमूनों की बात कही. हालांकि पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और जांच पूरी होने से पहले किसी नतीजे पर न पहुंचने की सलाह दी है. संभावना है कि असलियत फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी. तब तक क्षेत्रवासी प्रशासन की कार्रवाई पर निगाहें टिकाए हुए हैं.