वाराणसी: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 सितंबर को वाराणसी आ रहे हैं. यह उनका अपने संसदीय क्षेत्र का 52वां दौरा होगा. प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर शहर में इन लोगों का स्वागत बेहद भव्य तरीके से किया जाएगा. इसके लिए पुलिस लाइन हेलीपैड से लेकर होटल ताज तक के मार्ग को विशेष तौर पर संजाया संवारा जा रहा है. इस रास्ते पर बनाए छह प्वाइंट पर मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय जनता मौजूद रहेगी. इस दौरान प्रधानमंत्री पर जहां गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्पवर्षा की जाएगी वहीं हर हर महादेव के उद्घोष से इनका स्वागत किया जाएगा. इन प्वाइंटों पर प्रधानमंत्री कार से ही कार्यकर्ताओं और जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे.
प्रधानमंत्री का यह है कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को सुबह 11 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर पहुंचेंगे. वहां से वह हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आकर सड़क मार्ग से होटल ताज पहुंचेंगे. होटल ताज में ही प्रधानमंत्री मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ वह द्विपक्षीय वार्ता कर साथ में दोपहर का खाना खाएंगे. इसके बाद वह वापस दिल्ली चले जाएंगे.
दो दिन बनारस में रहेंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री
बता दें कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री दो दिन 10 से 12 सितंबर तक बनारस में रहेंगे. वह 10 सितंबर की शाम वाराणसी पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल संग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इसके बाद वह मुख्यमंत्री के साथ विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती देखने के लिए क्रूज से जाएंगे. वहीं से उनका श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन पूजन करने का प्रोगाम है. दूसरे दिन वह प्रधानमंत्री संग दोपहर में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
इन छह प्वाइंट पर स्वागत करेंगे ये मंत्री व विधायक
इस संबंध में महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि पुलिस लाइन गेट पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल और पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले की अगुवाई में सारनाथ और राजश्री मंडल के कार्यकर्ता तथा महिला मोर्चा के सदस्य पीएम का स्वागत करेंगे. वहीं पुलिस लाइन चौराहे पर आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु के नेतृत्व में बागेश्वरी और धुपचंडी मंडल की टीम मौजूद रहेगी. उधर कचहरी चौराहे पर पूर्व मंत्री और दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में मध्यमेश्वर और काशी विश्वनाथ मंडल का स्वागत दल पीएम का अभिनंदन करेगा.
विवेकानंद तिराहे पर होंगे एमएलसी धर्मेन्द्र राय
इसी क्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर चौराहे पर महापौर अशोक तिवारी और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. राजेश मिश्रा की अगुवाई में कैंट और रविदास मंडल के कार्यकर्ता जिम्मेदारी निभाएंगे. दूसरी ओर यूपी मोटर तिराहे पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और डॉ. वीणा पांडेय के नेतृत्व में महामना और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. वहीं विवेकानंद तिराहे पर एमएलसी धर्मेन्द्र राय और पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह की अगुवाई में छावनी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और रामनगर मंडल की टीम प्रधानमंत्री का स्वागत कर उनका अभिनंदन करेंगे.