
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज शनिवार को अपने एक दिन के गुजरात दौरे पर हैं. भावनगर पहुंचते ही पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ. अपने दौरे के दौरान उन्होंने भावनगर में एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया जो हवाई अड्डे से लेकर गांधी मैदान तक आकर समाप्त हो गया. इस भावनगर में पीएम मोदी ने 34,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण किया.

इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारा दुनिया में कोई भी दुश्मन नहीं है. लेकिन जो हमारी दूसरे देशों पर निर्भरता है जो सबसे बड़ा दुश्मन है. सौ चीजों की एक ही दवा है. वह है आत्मनिर्भरत भारत. जिसके लिए हमें चुनौतियों से टकराना होगा. क्योंकि अब वो समय आ गया है जब भारत को आत्मनिर्भर बनकर दुनिया के सामने खड़ा होना होगा.

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने भारत के सामर्थ्य की अनदेखी की है. जिसके लिए हमें वो सफलता नहीं मिली, जिसके हम हकदार थे. कांग्रेस ने लाइसेंस कोटा राज में रखा, इतना ही नहीं कांग्रेस ने इंपोर्ट में उलझाए रखा और तो और इसमें हजारों करोड़ के घोटाले भी किए. कांग्रेस जितना भारत के संविधान और लोकतंत्र की गाथा गाती है, वो एक दिखावा है, क्योंकि कांग्रेस ने देश में जहाज निर्माण पर जोर देने की बजाए विदेशी जहाजों को किराया-भाड़ा देना शुरू कर दिया. इसी के चलते हम विदेश पर निर्भर हो गए हैं.

भारत में रहकर कांग्रेस ने विदेशियों का विकास करना चाहा है. 50 साल पहले 40 प्रतिशत व्यापार भारतीय जहाजों पर होता था, लेकिन अब वहीं हिस्सा सिर्फ पांच फीसदी रह गया है. ये कांग्रेस की ही देन है कि आज भारत का 95 फीसदी व्यापार विदेशी जहाजों पर निर्भर हो गया है. इससे हमें भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, आज भारत का जितना डिफेंस बजट है, उतना भारत आज विदेशी जहाजों को किराए के तौर पर दे रहा है. यहां तक की हमारे रुपयों से विदेशों में हजारों नौकरियां बनी हैं. जिस पर उन्होंने कहा कि अगर पहले की कांग्रेस की सरकारें यह रुपया शिपिंग इंडस्ट्री में लगाई होती तो यह रुपये न सिर्फ बच जाते बल्कि आज हमें लाखों रुपये मिल रहे होते. लेकिन अब नहीं, अब 2047 तक भारत को विकसित होना ही होगा. इसके लिए कितना भी मेहनत क्यों न करना पड़े.





