
वाराणसी: कैंट स्टेशन और रोडवेज के आसपास बुधवार देर रात पुलिस ने अचानक अभियान चलाकर संदिग्धों को खदेड़ दिया. देर रात हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में खलबली मच गई.जानकारी के अनुसार, सिगरा पुलिस और रोडवेज चौकी प्रभारी पुष्कर दुबे अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कैंट स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड के आसपास अनैतिक गतिविधियों में शामिल कुछ लोग सक्रिय हैं. टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की तो संदिग्ध महिलाएं और पुरुष वहां से भाग खड़े हुए. बताया जा रहा है कि इनमें कई लोग प्राइवेट बसों के सहारे संचालित गुपचुप गतिविधियों में शामिल थे.

अवैध टैक्सी स्टैंड को खाली कराया
पुलिस ने इस दौरान अनधिकृत रूप से बने कार स्टैंड को भी खाली कराया और सड़क किनारे खड़े वाहनों की सघन जांच की. अभियान के दौरान पुलिस ने यात्रियों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी. स्थानीय लोगों के अनुसार, कैंट और रोडवेज क्षेत्र में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं. खासतौर पर रात के समय यहां प्राइवेट बसों के सहारे गलत कामों का धंधा पनपने लगा था. लोगों की शिकायत पर ही पुलिस ने सख्ती दिखाई और अभियान चलाकर साफ संदेश दिया कि ऐसे लोगों को अब बख्शा नहीं जाएगा.
आगे भी जारी रहेगा अभियान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे, ताकि रेलवे स्टेशन और रोडवेज जैसे संवेदनशील इलाकों में अपराध या अनैतिक गतिविधियों को रोका जा सके. इस अभियान से साफ हो गया है कि पुलिस अब शहर के व्यस्त और भीड़भाड़ वाले इलाकों को अपराधियों और असामाजिक तत्वों से मुक्त कराने के लिए लगातार दबिश देने वाली है.





