अभ्यास, अनुशासन और प्रशिक्षण से बनता है सफल कलाकार : अभिनेत्री किरण यादव

वाराणसी : चौबेपुर भंदहा कला ग्राम स्थित आशा ट्रस्ट द्वारा संचालित लाइब्रेरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री किरण यादव ने छात्राओं से सीधा संवाद किया.उन्होंने कहा कि अभिनय हर बच्चे में जन्मजात रूप से मौजूद होता है, लेकिन सही प्रशिक्षण, अभ्यास और अनुशासन से ही वह कला के रूप में निखरता है. किरण यादव ने छात्राओं को बताया कि अभिनय केवल संवाद बोलने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें भावों की समझ, शारीरिक भाषा, आवाज पर नियंत्रण और निरंतर सीखने की प्रक्रिया शामिल होती है. उन्होंने अभिनय स्कूलों, कार्यशालाओं और नियमित अभ्यास को सफलता की कुंजी बताया.

कार्यक्रम में आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि यदि स्कूल स्तर से ही बालिकाओं की रचनात्मक प्रतिभा को पहचान कर मंच दिया जाए, तो भविष्य में उत्कृष्ट कलाकार तैयार हो सकते हैं। वहीं अभिनेता व आकाशवाणी कलाकार तेज बहादुर यादव उर्फ मंगरू भैया ने कहा कि हमारे आसपास का सामाजिक परिवेश ही अभिनय की सबसे बड़ी पाठशाला है.

ALSO READ : काशी विद्यापीठ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि पर कुलपति ने अर्पित की श्रद्धांजलि
कार्यक्रम आयोजन में प्रदीप सिंह, दीन दयाल, सौरभ चन्द्र, अवनीश, सनी, सरोज, रूबी, प्रवीण, ज्योति, निक्की, निकिता, नेहा, आदि की प्रमुख भूमिका रही.



