
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. आज पहले चरण के नामांकन का सातवां दिन है, जो 17 अक्टूबर को अपने समाप्ति के सफर पर होगा. ऐसे में संभावना है कि इसके चलते सभी दलों के उम्मीदवार इस आखिरी दिन पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. दूसरी ओर इस चुनाव में सभी राजनीतिक दल जीत हासिल करने के लिए अपनी-अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं जिसके लिए वे एक-दूजे पर हमलावर हैं.

वहीं, बिहार चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियों में जरा भी कसर छोड़ना नहीं चाहती है जिसके चलते उसने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. जारी किए गए इस लिस्ट में 18 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. इसी बीच भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर अपनी पार्टी के लिए चुनावी प्रचार-प्रसार करने आज गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना जा पहुंचे. वहां उन्होंने एनडीए का बखान करते हुए कहा "बिहार चुनाव में एनडीए को जो गति मिली है, वो साफ दिखाई दे रही है.
इसकी तुलना में महागठबंधन का हाल इतना बुरा है कि उसके अंदर घमासान मचा हुआ है. राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव के खिलाफ नारेबाजी भी हो रही है. यहां तक की एनडीए की सरकार बनाने के लिए कई युवा उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसी के आगे भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर पर कटाक्ष कर उन्हें युद्ध से पहले ही भाग जाने वाला 'जनरल' बताया. ऐसे में सेना का क्या होगा ?

आपको बता दें, अनुराग ठाकुर के इस बयान के पीछे का कारण ये है कि, बीते एक दिन पहले प्रशांत किशोर ने एक बड़ा बयान देकर हर किसी को चौंका दिया. जी हां, बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पीके ने अचानक से अपने चुनावी रफ्तार पर विराम लगा दिया. जनसुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार कहलाने वाले प्रशांत ने ये साफ कर दिया कि वो किसी भी हाल में अब बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. फिलहाल, पार्टी ने जो तय किया है उसे करने के साथ-साथ संगठन के काम पर ध्यान देंगे.

चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने एक तरफ अपने बिहार विधानसभा चुनाव ना लड़ने का ऐलान कर दिया है तो दूसरी तरफ उन्होंने बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की निश्चित हार की भविष्यवाणी भी कर बैठे हैं. उनका कहना है कि, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू को 25 सीटें जीतने के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा. आगे उन्होंने कहा, जीत की आस लगाए बैठा एनडीए इस चुनाव में अब पूरी तरीके से खत्म होने वाला है. पीके के इसी बयान पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा है.

वहीं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव को ताने मारते हुए कहा कि, जंगलराज वालों ने बाहुबलियों और गुंड़ों के बेटों को टिकट दिया है. सिर्फ इसलिए कि अपनी पार्टी की सरकार बना सकें. लेकिन शायद उन्हें ये नहीं पता कि बिहार की जनता इतनी भोली-भाली नहीं है जो उनके इस बहकावे में आ जाएगी. बड़ी बात तो यह है कि लालू के इस कदम को जनता किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करने वाली है. क्योंकि, बिहारवासी विकास से जुड़ना चाहते है ना कि लालू के जंगलराज से. इसलिए बेहतर होगा कि उन्हें इस जंगलराज से बाहर निकलने की जरूरत है नहीं तो एक दिन उनका ही ये जंगलराज उन्हें फंसा ना लें.




