वाराणसी: पुलिस ने चितईपुर इलाके में होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का सोमवार की देर रात भंडाफोड़ किया. एसओजी-2 की टीम ने सटीक सूचना व रेकी के आधार पर छापेमारी कर मौके से 9 महिलाएं, 6 पुरुष संग होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है. छानबीन के दौरान पुलिस ने होटल के कमरों से कंडोम संग शक्तिवर्धक दवाइयां भी बरामद की हैं. पुलिस अब होटल के मालिक की भूमिका की भी जांच कर रही है.
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
डीसीपी क्राइम सरवणन टी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में एसओजी-2 की टीम ने यह कार्रवाई की. इसके पहले पुलिस टीम ने ग्राहक के वेश में होटल में मौजूद महिलाओं के बारे में जानकारी जमा की. डीसीपी क्राइम के अनुसार, यह गिरोह बड़ी चालाकी से काम कर रहा था. ग्राहक को पहले किसी अन्य स्थान पर बुलाकर उससे बातचीत करने के बाद संतुष्ट होने पर सौदा किया था. उसके बाद ग्राहक को होटल में ले जाकर लड़कियां उपलब्ध कराई जाती थीं.
Also Read: यूपी के मंत्री ने सिगरा में चलाया स्वच्छता अभियान, बोले- यह हर नागरिक का कर्तव्य
होटल मालिक पर भी हो सकती है कार्रवाई
डीसीपी क्राइम ने बताया कि होटल मालिक की भूमिका की जांच की जा रही है. यदि उसकी संलिप्तता सामने आई तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी. दूसरी ओर मौके पर पकड़ाई महिलाओं से भी पूछताछ की जा रही थी कि वे यह काम अपनी मर्जी से कर रही थी या उन्हें जबरन इस धंधे में धकेला गया है.