
Punjabi singer Rajvir Jawanda: पंजाबी संगीत प्रेमियों के लिए एक दुखद खबर आई है. जाने-माने गायक राजवीर जवंदा का आज बुधवार यानी (8 अक्टूबर) को निधन हो गया है. हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे के बाद से उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें पिछले 11 दिनों से वेंटिलेटर का सहारा लेना पड़ गया था. गायक राजवीर जवंदा के साथ बीते 27 सितंबर को एक बड़ी घटना घटी थी, जिसमें वो बाइक से शिमला जा रहे थे कि अचानक से हिमाचल के सोलने जिले में हुए एक सड़क हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, हैरानी की बात तो यह है कि इलाज के दौरान ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट ने अपनी चपेट में ले लिया था.

हिमाचल में घटी इस दुर्घटना के शिकार हुए सिंगर राजवीर जवंदा कई बिमारियों से ग्रसित हो गये, जिनका बेहतर इलाज के लिए पंजाब के फोर्टिस अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. क्योंकि, अस्पताल सूत्रों ने पुष्टि की थी कि उनकी न्यूरोलॉजिकल स्थिति गंभीर बनी हुई थी, जिसमें ब्रेन एक्टिविटी कम थी और सुधार के कोई भी खास संकेत नहीं दिख रहे थे. जिसके चलते उन्हें अपनी बीमारी से जरा भी राहत नहीं मिली.

बता दें, इस सड़क हादसे ने राजवीर जवंदा के जीवन में ऐसा तूफान लाया कि, इस गंभीर हालत ने आज उनकी जान ले ली. ये दुख भरी खबर सुनकर परिजनों से लेकर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में चिंता की लहर दौड़ गई. वहीं दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा, एमी विर्क, गिप्पी ग्रेवाल और कंवर ग्रेवाल सहित कई बड़े नामों ने सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने के लिए एकजुटता और प्रार्थना के संदेश पोस्ट किए थे.

गायक को जल्द से जल्द ठीक होने के लिए उनके प्रशंसकों से लेकर कई सिंगर्स ने भगवान से प्रार्थना की. हांग कांग में तो अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ ने अपना प्रदर्शन तक रोककर दर्शकों से राजवीर के लिए सामूहिक प्रार्थना करने का अनुरोध किया था. लेकिन खुदा को तो कुछ और ही मंजूर था, जिसके चलते आज गायक राजवीर इस दुनिया से हमेशा-हमेशा से लिए चले गये हैं.




