वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में रविवार की सुबह स्वास्थ्य और जागरूकता से भरपूर नजारा देखने को मिला. "फिटनेस का डोज,- आधा घंटा रोज" के संदेश के साथ अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों और बच्चों ने एक भव्य "संडे ऑन साइकिल" रैली में हिस्सा लिया.
सुबह के ठीक 6 बजे बरेका गोल्फ कोर्स गेट से रैली का शुभारंभ प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एवं अध्यक्ष, बरेका खेल संघ एस.के. श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया. रैली बरेका परिसर के विभिन्न मार्गों से रेल सुरक्षा पोस्ट, कुंदन तिराहा, पूर्वी रेलवे कॉलोनी, केंद्रीय चिकित्सालय होते हुए बास्केटबॉल ग्राउंड तक निकाली गई. साइकिलों की कतार और प्रतिभागियों के जोश ने पूरे परिसर में फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाया.
स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों को साधा
अपने सम्बोधन में श्री एस.के. श्रीवास्तव ने कहा कि नियमित व्यायाम और साइकिल चलाना शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है. यह न केवल हमें सक्रिय और ऊर्जावान बनाए रखता है, बल्कि प्रदूषण कम करने और पर्यावरण को बचाने का भी एक प्रभावी उपाय है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा शारीरिक गतिविधि के लिए समय निकालें.
बच्चों से लेकर अधिकारियों तक की सहभागिता
रैली की खासियत यह रही कि इसमें न केवल बरेका के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए बल्कि उनके परिवार के सदस्य, बच्चे, महिलाएं, रेल सुरक्षा बल के जवान, भारत स्काउट गाइड और बरेका खेल अकादमी के प्रशिक्षु खिलाड़ी भी पूरे उत्साह से जुड़े. सभी प्रतिभागियों का जोश देखते ही बनता था. इससे कार्यक्रम और भी प्रेरणादायी बन गया.
फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़ा उद्देश्य
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य "फिट इंडिया मूवमेंट" को आगे बढ़ाना और आमजन को नियमित व्यायाम के लिए प्रेरित करना है. बरेका में आयोजित यह साइकिल रैली फिटनेस, स्वास्थ्य और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में उठाया गया एक सराहनीय कदम है.यह आयोजन न केवल प्रतिभागियों के लिए यादगार रहा, बल्कि पूरे परिसर में फिटनेस और जागरूकता का माहौल भी देखने को मिला.
बड़ी संख्या में अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन एवं विपणन तथा महासचिव, बरेका खेलकूद संघ श्री सुनील कुमार, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर (विद्युत) श्री अनुराग गुप्ता, प्राचार्य प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र श्री राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय सिंह दुर्गा, सहायक रेल सुरक्षा आयुक्त जे.पी. मौर्या, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, रेल सुरक्षा बल निरीक्षक के.के. सिंह तथा वरिष्ठ कोच बास्केटबॉल राजू यादव सहित कई अधिकारी और प्रशिक्षक उपस्थित रहे.