
वाराणसी: राज्य कर विभाग (एसजीएसटी) की टीम ने वाराणसी और मीरजापुर में एक साथ कार्रवाई कर अवैध कारोबारियों की कमर तोड़ दी. विभाग को लंबे समय से पान मसाला व गुटखा कारोबार में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं. इसी कड़ी में पिछले दो दिनों के दौरान वाराणसी प्रथम व द्वितीय जोन की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की.

वाराणसी में पान मसाला का गोदाम सीज
वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में एसजीएसटी प्रथम जोन की टीम ने पान मसाला और गुटखा से भरे एक बड़े गोदाम पर छापा मारा. जांच में गोदाम से लाखों रुपये का अघोषित माल बरामद हुआ. इतना ही नहीं, गोदाम में लगभग ढाई लाख रुपये का किराना सामान भी मिला. रात नौ बजे तक टीम माल का मिलान करती रही.
यह पूरी कार्रवाई प्रथम जोन के अपर आयुक्त आनंद कुमार सिंह के निर्देशन में तथा संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई. विभागीय सूत्रों के अनुसार गोदाम मालिक से माल की खरीद-फरोख्त और स्टॉक की जानकारी मांगी गई है.

मीरजापुर-चुनार में पकड़ी गई गाड़ी
इसी बीच, राज्य कर विभाग वाराणसी द्वितीय जोन की टीम ने मीरजापुर-चुनार क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की. चुनार रोड पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ा गया, जिसमें स्क्रैब माल लदा हुआ था. जांच करने पर पता चला कि जिस फर्म का यह माल था, उसका पंजीयन पहले ही निलंबित किया जा चुका है. ट्रक में करीब 5500 किलो स्क्रैब था, जिसकी अनुमानित कीमत 2.4 लाख रुपये बताई जा रही है.
यह फर्म लखनऊ की बताई जा रही है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि निलंबित फर्म का नाम इस्तेमाल कर माल की ढुलाई गंभीर कर अपराध की श्रेणी में आता है.

बकाएदारों पर भी शिकंजा
द्वितीय जोन के अपर आयुक्त (ग्रेड-वन) मिथिलेश कुमार शुक्ल के अनुसार, कार्रवाई के दौरान मीरजापुर क्षेत्र में कई ऐसे बकाएदार भी चिन्हित किए गए हैं, जिन्होंने नोटिस मिलने के बावजूद अब तक बकाया कर जमा नहीं किया है. सभी पर विभाग जल्द ही कठोर कार्रवाई करेगा.

विभाग का सख्त संदेश
राज्य कर विभाग ने स्पष्ट किया है कि पान मसाला, गुटखा और स्क्रैब कारोबार में किसी भी तरह की कर चोरी या गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विभाग लगातार छापेमारी अभियान चलाएगा ताकि राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों पर अंकुश लगाया जा सके. वाराणसी और मीरजापुर की इस संयुक्त कार्रवाई ने कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है. विभाग का साफ संदेश है कि नियमों से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.





