
वाराणसी : भारतीय क्रिकेट टीम के सरताज रहे सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर व बेटी सारा तेंदुलकर ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया. मंदिर कॉरिडोर की भव्यता देख केवल मंत्रमुग्ध नहीं हुईं बल्कि कहा कि अद्भुत है बाबा की नगरी काशी. दोनों ने कहा कि महादेव की नगरी पहले से और भव्य-दिव्य हो गई है. मुख्य अर्चक पं श्रीकांत मिश्रा के आचार्यत्व में सविधिक बाबा का दर्शन पूजन किया.

फर्श पर बेठकर लगवाया त्रिपुंड
इस अवसर पर आचार्य श्रीकांत मिश्र ने अंजलि और सारा को त्रिपुंड लगाया. मशहूर हस्ती होने के बाद भी मां-बेटी ने आम लोगों की तरह फर्श पर बैठकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने उन्हें रुद्राक्ष की माला दी. उन्हें अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न भेंटकर उनका अभिनंदन किया.
2023 में आए थे सचिन

बता दें कि 2023 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी वाराणसी आए थे. उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा था. पीएम मोदी ने गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया था. इस मौके पर क्रिकेट की कई हस्तियां भी मौजूद रहीं. इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सचिन तेंदुलकर भी वाराणसी पहुंचे थे.
एयरपोर्ट पर अन्य हस्तियों संग सचिन तेंदुलकर को स्पॉट किया गया था. वाराणसी एयरपोर्ट पर सचिन लाल कुर्ते में नजर आए थे. सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हुए और बाबा के दरबार में दर्शन पूजन किए थे. बाबा विश्वनाथ धाम में सचिन तेंदुलकर लाल कुर्ता, गले में फूलों की माला और गमछे में नजर आए थे.




