KMC Alumni Meet में अध्यक्ष बने संदीप तिवारी, कुलपति ने दी शुभकामनाएं ...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के IIM इलाके में स्थित KMC भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में पुरातन छात्र सम्मेलन (Alumni Meet) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर एलुमनी एसोसिएशन की कोर कमेटी का गठन किया गया, जिसमें पत्रकार संदीप तिवारी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर नावेद माजिद, महामंत्री आकांक्षा यादव, कोषाध्यक्ष आयुष तिवारी और सचिव आशीर्वाद गौतम चुने गए।
कुलपति ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय तनेजा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ चीफ प्रॉक्टर डॉ. नीरज शुक्ला, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रुचिता चौधरी समेत विभाग के अन्य प्रोफेसरों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में अध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि एलुमनी नेटवर्क को मजबूत कर छात्रों के लिए मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और रोजगार से जुड़े अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र शामिल हुए।

कुलपति बोले- हर संभव मदद करेगा विश्वविद्यालय
KMC भाषा विश्वद्यालय के कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने पुरातन छात्र सम्मेलन के सफल आयोजन पर आयोजकों और नवनिर्वाचित कोर कमेटी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के पूर्व छात्र विश्वविद्यालय की पहचान हैं। एलुमनी मंच के माध्यम से अनुभवों का आदान-प्रदान और छात्रों का मार्गदर्शन निश्चित रूप से संस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। कुलपति ने आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन भविष्य में इस तरह की गतिविधियों के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आशीर्वाद देते हुए अपेक्षा जताई कि वो एकजुट होकर विभाग और विश्वविद्यालय के हित में सकारात्मक कार्य करेंगे.
2020 में किया स्नातक
लखनऊ से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद देश की राजधानी दिल्ली से डिप्लोमा किया। इसके उपरांत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के KMC भाषा विश्वद्यालय से पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से 2020 में स्नातक की डिग्री हासिल की। संदीप तिवारी ने चुनौतियों और संघर्षों से भरे जीवन में पत्रकारिता को अपना पेशा बनाया। इस दौरान जनतंत्र टीवी, पंजाब केसरी और कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम कर अनुभव अर्जित किया। इस दौरान जमीनी रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल पत्रकारिता तक का व्यापक अनुभव अर्जित किया। वर्ष 2021 से मैं देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान नवभारत टाइम्स (NBT Online) में बतौर संवाददाता कार्यरत हैं.



