वाराणसीः कार्य का भुगतान रोकने, ओवर टाइम ड्यूटी कराने, निलंबन संग उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सोमवार को सैकड़ों सफाई ने हल्ला बोल दिया. उन्होंने सीडीओ हिमांशु नागपाल के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए विकास भवन में घंटों धरना देकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्था के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी भी की. घंटों बाद सीडीओ के जनसंपर्क अधिकारी ने सफाई कर्मियों का 11 सूत्रीय मांग पत्र लिया और उन्हें समझाबुझा धरना समाप्त कराया.
सफाई कर्मियों ने लगाया ये आरोप
इसके पूर्व विकास भवन में धरना के दौरान सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि बनारस में आए दिन वीआईपी और वीवीआईपी आते हैं जिसके चलते सफाई कर्मियों से ओवर टाइम ड्यूटी कराई जाती है. इस दौरान उन्हें प्रताड़ित करते हुए जहां वेतन रोकने की धमकी दी जाती है वहीं निलंबन की चेतावनी दी जाती है. साथ ही उनका वेतन भुगतान भी रोक दिया जाता है. सफाई कर्मियों ने इस दौरान सीडीओ हिमांशु नागपाल के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने अपनी 11 सूत्रीय मांग पत्र पर अविलंब कार्रवाई की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी करते रहे. हाथों में झाड़ू व सफा-सफाई का सामान लिए सफाई कर्मियों ने व्यवस्था के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की. इसके साथ ही उन्होंने अपनी 11 सूत्रीय मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरना के साथ प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.