वाराणसीः स्थानीय चौबेपुर थाना परिसर से शान से बाहर आते हुए रील बनवाना एक युवक और उसके दोस्त को काफी मंहगा पड़ गया. रील के वायरल होते ही थाने की पुलिस हरकत में आई और दोनों युवकों को धर दबोचा. पहले तो उनकी करनी के लिए उनसे थाने में उठक बैठक करवाई गई फिर जेल भेज दिया गया. इस रील के साथ दोनों युवकों की गिरफ्तारी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह है पूरा मामला
दरअसल रविवार को चौबेपुर इलाके में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. रील में एक युवक बड़ी शान से थाने के अंदर से चहलकदमी कर बाहर निकलते दिख रहा है. थाने के बाहर आते ही उसका दोस्त उस युवक का गर्मजोशी से स्वागत करता है और सड़क के दूसरी ओर आकर अपने दोस्तों से मिलता है. हालांकि इस रील में सब कुछ सामान्य था लेकिन इस रील को भोजपुरी गाने पर एडिट किया गया था. इस वीडियो में एक गाना बज रहा है जिसके बोल है "जान हो जेल से रिहा हो गईली...". इस गाने का अर्थ यह निकाला गया कि युवक को पहले किसी मामले में गिरफ्तार किया गया था जो रिहा होने के बाद थाना परिसर में से शान से बाहर निकल रहा है और उसके दोस्त उसका इंतजार कर रहे हैं. जो वीडियो वायरल हुआ था उसके शीर्षक में "अतुल सोनकर 77" और "सूरज राय 9883", लिखा था. वैसे रील को इन दोनों युवकों के कुछ दोस्तों ने बनाया, जो थाने के बाहर एक चाय-पान की दुकान पर खड़े थे.
थाना का घटा रूआब, पकड़े गए रीलबाज
दूसरी ओर जब यह वायरल हुआ तो थाना का घटता रूआब देख अधिकारी बिफरे पड़े. उनके निर्देश पर चौबेपुर पुलिस दोनों रीलबाजों के पीछे पड़ गई. वायरल रील पर लिखे आईडी से पुलिस दोनों युवकों तक कुछ ही देर में पहुंच गई. रीलबाज युवकों को थाने लाकर डंड-बैठक कराने के बाद कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया.
करेंगे प्रयास न तो भविष्य में इस तरह की घटनाः चौबेपुर थानाध्यक्ष
इस संबंध में चौबेपुर थानाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रौना कलां निवासी अतुल सोनकर तथा उसके दोस्त मुनारी निवासी राहुल राजभर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी ताकि थाने की छवि किसी भी कारण धूमिल न हो. इसके अलावा वह यह भी सुनिश्चित करेंगे कि समाज में कानून व्यवस्था बनी रहे और इस प्रकार की घटना भविष्य में न हो.