A suspect entered the Parliament building, a huge lapse in security
New-Delhi: राजधानी दिल्ली में आज (शुक्रवार) संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. एक संदिग्ध युवक संसद की दीवार फांदकर अंदर घुस आया. हालांकि समय रहते वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे संसद के 'गरुड़ द्वार' के पास पकड़ लिया है.
फिलहाल, युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और मामले की जांच की जा रही है. इस घटना ने संसद की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल में बताया कि, पकड़ा गया युवक यूपी का निवासी है, जिसका नाम रामा और उम्र 20 साल है. जांच में पता चला कि रामा पेड़ की मदद से संसद भवन की दीवार फांदकर अंदर घुस गया था. वह रेल भवन की ओर से होते हुए नए संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच ही था, कि तभी वहां मौजूद पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: इजराइल ने हमास को दी धमकी, कहा- गाजा को पूरी तरह कर देंगे तबाह…
दरअसल, रेल भवन के पास हमेशा एक पीसीआर वैन खड़ी रहती है. वहीं तैनात पुलिसकर्मी की नजर दीवार पर चढ़ते युवक पर पड़ी, जब पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा, इस पर पुलिसकर्मी ने शोर मचाया, जिससे आसपास मौजूद CISF जवान मौके पर पहुंचकर युवक को अपनी हिरासत में ले लिया. अब पुलिस, स्पेशल सेल, आईबी और दूसरी एजेंसियां इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं और युवक से पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि, जिस वक्त अज्ञात युवक संसद भवन की दीवार फांदने की कोशिश कर रहा था, उसी समय भवन के गेट के पास घूम रहे एक अन्य को भी पुलिस ने शक के तौर पर अपनी हिरासत में लिया है. इसके बाद दोनों युवकों से पूछताछ जारी है. इसी के साथ ही पुलिस ये पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिरकार ये युवक संसद भवन की दीवार किस मकसद से फांद रहा था. इसके पीछे इसका कुछ साजिश है या फिर इसकी दिमागी हालत ठीक नहीं हैं.