काशी में सीनियर नेशनल वॉलीबॉल महाकुंभ, पीएम करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

वाराणसी: धर्म और संस्कृत की नगरी कहे जाने वाली काशी खेल के राष्ट्रीय मानचित्र पर नया इतिहास रचने जा रही है. क्यूंकि यहाँ आज यानि 4 जनवरी से सिगरा स्थित नवनिर्मित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ होने जा रहा है जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगें. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 8 दिनों में 125 से ज्यादा मैच होंगे और 11 जनवरी को फाइनल मुकाबला होगा.

यह लोग मंच में रहे उपस्थिति...
बता दें कि कार्यक्रम के उद्घाटन में मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ उनके साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, मेयर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक नीलकंठ, रवींद्र जायसवाल, सौरभ श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' रहे. उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष रामानुज चौधरी, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि और अन्य लोग रहे.
ALSO READ : अमेरिका की हिरासत में वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो, ट्रंप का बड़ा दावा
देशभर की 58 टीमें ले रही हिस्सा
बता दें कि इस चैंपियनशिप में देशभर की 58 टीमें शामिल हो रही है. काशी के खेल इतिहास में यह पहली बार है जब अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ एफआईवीबी के ऑब्जर्वर स्विट्जरलैंड से इस प्रतियोगिता की निगरानी के लिए वाराणसी पहुंचे. मैचों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखंड और राजस्थान से टेराफ्लेक्स के दो कोर्ट मंगाए गए हैं. इसके लिए फुटबॉल मैदान पर दो आउटडोर कोर्ट भी बने हैं. प्रतियोगिता में देशभर के कुल 1022 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.



