वाराणसीः लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा गांव में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के पास स्थित गहरे नाले में वहीं के 17 वर्षीय किशोर विशाल कुमार गौंड का शव रहस्यम परिस्थिति में मिला। वह 11 अगस्त की शाम से लापता था, जिससे परिजन लगातार उसकी खोज में जुटे थे. विशाल के शव मिलने जानकारी पाकर उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
गुमशुदगी से लेकर शव मिलने तक की कहानी
परिजनों के अनुसार, 11 अगस्त की शाम विशाल घर से निकला था लेकिन देर रात तक लौटकर नहीं आया. घरवालों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां उसकी काफी खोजबीन की, पर उसका कोई सुराग नहीं मिला. थकहार कर 12 अगस्त को उसके भाई रवि कुमार ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. उधर बुधवार की सुबह गांव के एक युवक ने नाले में शव देखा और पास जाकर पहचान की, तो पता चला कि वह विशाल ही है.
शोक में डूबा परिवार और जांच में जुटी पुलिस
घर में सबसे छोटा और तीन भाइयों में सबसे प्यारा होने के कारण विशाल की मौत ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है. उसकी मां जगमनी देवी बेटे का शव देखकर बेसुध हो गईं. गांव के लोगों का कहना है कि हाल ही में विशाल हाईस्कूल परीक्षा में असफल हुआ था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहता था. थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. किशोर की असमय मौत से गांव के लोग शोकाकुल हैं.