एसआईआर - वाराणसी में एक लाख 62 हजार 680 वोटरों के घर पर आज से पहुंचेगा नोटिस

वाराणसी : विधानसभा मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन हो चुका है. दावा आपत्ति आने लगे हैं तो नो मैपिंग वोटरों को नोटिस देने की तैयारी भी लगभग पूर्ण हो गई है. नो मैपिंग की सूची में आने वाले एक लाख 62 हजार 680 वोटरों के घर पर गुरुवार से नोटिस पहुंचने लगेगा. नोटिस में ही सुनवाई स्थल व तिथि भी दर्ज होगा.
स्थानीय बूथ के आसपास इसकी सुनवाई होगी. एसआइआर के दौरान गणना प्रपत्र भरने वाले इन वोटरों की वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान न होने के कारण नो मैपिंग में रखा गया है. आयोग की ओर से तय 12 प्रमाण पत्रों में से एक साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करना होगा. वोटर साक्ष्य नहीं देंगे तो नाम कटना तय है.
ये देना होगा साक्ष्य के रूप में..
केंद्र या राज्य सरकार अथवा किसी सरकारी निगम के कर्मचारी व पेंशनभोगी का पहचान पत्र या पेंशन पत्र, एक जुलाई 1987 से पहले जारी कोई सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी हाईस्कूल या अन्य शैक्षिक प्रमाणपत्र, स्थायी निवास प्रमाणपत्र, वन अधिकार प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र (एससी./एसटी/ओबीसी या अन्य), राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण से संबंधित प्रमाण, राज्य या स्थानीय निकाय द्वारा तैयार किया गया परिवार रजिस्टर, सरकार द्वारा जारी भूमि या मकान आवंटन प्रमाणपत्र शामिल है.
ALSO READ : मकर संक्रांति पर लाखों भक्तों ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, लिया खिचड़ी प्रसाद



