
वाराणसी - चौबेपुर के चुमकुनी गांव निवासी राजकुमार गोंड (35) पुत्र रामजी बीते 14 अगस्त से लापता था. उस दिन दोपहर में किसी के बुलावे पर निकला तभी से घर नहीं लौटा. परिजनों ने इस बाबत चौबेपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इस बीच मंगलवार को गांव के ही राजेश राय के खेत में अलग-अलग टुकड़े में उसका कंकाल मिला, इसकी पुष्टि उसके परिजनों ने की है. उसका बेटा जोनू गोंड सुबह आ रहा था तो उसके पिता की लोवर व गंजी दिख गई. वहां जाकर देखा तो उसका कंकाल कई टुकड़ों में बिखरा हुआ था. खोपड़ी भी पास पड़ी थी.

पुलिस के पहुँचने में देर हुई तो किया चक्काजाम
इसकी डायल 112 पर काल कर पुलिस को इस समबन्ध में सूचना दी गई. डेढ़ घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने बाबतपुर - चौबेपुर मार्ग पर सड़क जाम कर दिया. युवक घर पर रहकर खेती-बाड़ी करता था. उसके दो बेटे हैं. बेटे ने बताया कि बरवां फूलपुर थाना में जमीन समबन्धी विवाद चल रहा है. हत्या की आशंका है. हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया था. प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज है. मामले की जाँच की जा रही है.
युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, फंदे पर लटका मिला शव
चौबेपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर के प्रकाश कुमार गौड़ (22) की सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने मंगलवार को सुबह घर के पास आरओ प्लांट के कमरे में लगे पंखे से लटकता शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. थोड़ी ही देर में एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना व चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेना चाहा, लेकिन परिजनों ने गांव के वीरेंद्र यादव व उनके लड़कों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग कर हंगामा कर दिया.

पुलिस को शव ले जाने से पहले पांच घंटे तक रोक कर रखा. पुलिस के ऊपर भी शिकायत की सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया. मृतक के छोटे भाई मनोज जोर-जोर से चिल्लाते हुए कह रहा था कि आरोपियों से पहले से ही जमीन का विवाद चल रहा है. इसे लेकर मारपीट भी हुई थी, जिसका मामला एससी-एसटी अधिनियम के तहत न्यायालय में चल रहा है.
इसके बाद मृतक के पिता रमेश गौड़ ने गांव के वीरेंद्र यादव पुत्र नथुनी, अजय व विजय-यादव पुत्रगण वीरेंद्र तथा बुल्लू उर्फ बिरेंदर पुत्र बेचन के ऊपर हत्या करने की संभावना जताते हुए लिखित तहरीर दी. लगभग पांच घंटे के बाद परिजनों ने शव को पुलिस को सौंप दिया. मृतक के सिर के निचले हिस्से में चोट के भी निशान देखे गए थे.




