श्रीलंकाई युवाओं की 6000 किमी साइकिल यात्रा सारनाथ पहुंची, दो महीने से अधिक लगा समय

वाराणसी : श्रीलंका के दो युवा अपनी साइकिल यात्रा पूरी कर मंगलवार को वाराणसी के सारनाथ पहुंचे. भारत और श्रीलंका के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को मजबूत करने के लिए साइकिल से छह हजार किलोमीटर की यात्रा की. यह यात्रा मंगलवार को भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ में समाप्त हुई, जहां बौद्ध भिक्षुओं ने उनका स्वागत किया. श्रीलंका के नोवन कुमार और सुगत पतिरन ने 25 अक्टूबर 2025 को श्रीलंका के कोलंबो से अपनी यात्रा शुरू की.
उन्होंने जाफना पहुंचने के बाद पानी के जहाज से तमिलनाडु (नागपट्टनम) का सफर किया. इसके बाद, उन्होंने साइकिल से आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, बिहार और नेपाल के लुम्बिनी होते हुए उत्तर प्रदेश में सारनाथ पहुंचे. यहां जम्बूद्वीप श्रीलंका बौद्ध विहार में प्रभारी भिक्षु के सिरी सुमेध थेरो ने उन्हें खाता पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद, उन्होंने बौद्ध मंदिर में भगवान बुद्ध से उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की.
नोवन कुमार, जो एक कंपनी में सेल्समैन हैं, उन्होंने बताया कि श्रीराम का जन्म अयोध्या में हुआ, लेकिन श्रीलंका में भी उनके पवित्र स्थल हैं. इसी प्रकार, भारत में भी कई महत्वपूर्ण बुद्धिस्ट स्थल हैं. उनका उद्देश्य इन धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करना है. अब तक, वे छह हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं.
ALSO READ : वाराणसी में भाई बनकर महिला से छह लाख रुपये ठगे, एफआईआर दर्ज
बुधवार को, सारनाथ से यात्रा शुरू कर वे प्रयागराज, अयोध्या, चित्रकूट, सतना, नासिक, रामटेक, पंचवटी, रामदुर्ग, हम्पी, तिरुपति, रामेश्वर, रामसेतु होते हुए चेन्नई जाएंगे. वहां से वापस श्रीलंका जाकर वे श्रीराम से जुड़े स्थलों का भ्रमण करेंगे और 20 मार्च को हनुमान घाट पर अपनी यात्रा का समापन करेंगे. उन्होंने बताया कि वे एक दिन में लगभग सौ किलोमीटर की यात्रा करते हैं और किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लेते हैं. यात्रा के दौरान, वे दोनों देशों के बीच आध्यात्मिक संबंधों के बारे में जानकारी साझा करते हैं.



