वाराणसी में भाई बनकर महिला से छह लाख रुपये ठगे, एफआईआर दर्ज

वाराणसी : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भोरकला गांव में एक महिला से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. एक अज्ञात साइबर ठग ने महिला से 'मुंहबोला भाई' बनकर छह लाख रुपये ठग लिए. ठग ने उपहार भेजने और बैंक खाता सक्रिय करने के बहाने अलग-अलग किस्तों में यह रकम हड़प ली.
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, भोरकला गांव निवासी ममता के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. बातचीत के दौरान उसने खुद को ममता का भाई बताया और कहा कि उसकी कोई बहन नहीं है, इसलिए वह ममता को अपनी बहन बनाना चाहता है. महिला ने उसका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और दोनों के बीच नियमित बातचीत शुरू हो गई, जिससे ठग ने महिला का भरोसा जीत लिया.
कुछ दिनों बाद ठग ने ममता से कहा कि वह नववर्ष पर उन्हें उपहार भेजना चाहता है और उनके खाते में 6 हजार डॉलर भेजने की बात कही. जब यह राशि खाते में नहीं आई, तो ठग ने बहाना बनाया कि ममता का खाता इतनी बड़ी रकम प्राप्त करने के लिए सक्रिय नहीं है. उसने खाते को सक्रिय करने के नाम पर ममता से 10 हजार रुपये भेजने को कहा. ममता ने विश्वास में आकर उसे यह रकम भेज दी.
इसके बाद भी ठग ने कहा कि खाता अभी चालू नहीं हुआ है और 20 हजार रुपये और भेजने होंगे. ममता ने दोबारा 20 हजार रुपये भेज दिए. इसी तरह, कभी खाते के सत्यापन (वेरिफिकेशन), कभी लेनदेन सीमा (ट्रांजैक्शन लिमिट) और कभी अन्य बहाने से ठग ने अलग-अलग किस्तों में कुल छह लाख रुपये हड़प लिए.
ALSO READ : आईआईटी बीएचयू में आकाशगंगा क्लाउड डिजिटल वेबसाइट लॉन्च, ये है खासियत
काफी समय बीत जाने के बाद भी जब कोई उपहार या राशि नहीं मिली, तो ममता को ठगी का एहसास हुआ. उन्होंने मिर्जामुराद थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में मिर्जामुराद थाना प्रभारी ने बताया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से किसी भी प्रकार का ऑनलाइन लेनदेन न करें.



