
वाराणसी: मिर्जामुराद क्षेत्र में शनिवार की देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थिति में घूम रहे विदे्शी नागरिक को पकड़ा. प्रारंभिक पूछताछ में उसकी भाषा और व्यवहार पर शक हुआ तो पुलिस उसे थाने ले आई. लंबी जांच के बाद की गई पड़ताल में पता चला कि वह व्यक्ति अफगानिस्तान का नागरिक है, जो सीमा से लगे इलाकों को पार करते हुए पश्चिम बंगाल के बाद वाराणसी आया था. वह यहां से मुंबई जाने की फिराक में था. फिलहाल जानकारी पाकर सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारी थाना पहुंच गए और उससे पूछताछ करने लगे. उसके साथ अन्य लोगों की आशंका पर पूरे क्षेत्र में गहन चेकिंग के साथ विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.
नहीं बता सके अपने आने की मंशा, पुरानी डायरी से खुलेगा राज
थाने में हुई पूछताछ के दौरान इस अफगान नागरिक ने अपना नाम पीर बादशाह पुत्र शाह मूसा बताया. उसने भारत आने के बाबत अपना उद्देश्य और भारत में प्रवेश के रास्तों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका. पूछताछ के दौरान भाषा की भी समस्या आई. तलाशी में उसे पास से एक पुरानी डायरी मिली जिसमें पश्तो और दारी भाषा में कुछ लिखा हुआ है. डायरी को जब्त कर खुफिया विभाग के लोग उसे जानकार के पास पढ़ने के लिए भेज रहे हैं.
महकमे में बढ़ी हलचल, पहुंचे कई विभागों के अधिकारी
जानकारी के अनुसार संदिग्ध विदेशी के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें हलचल तेज हो गई. आनन फानन में देर रात गोमती जोन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मिर्जामुराद थाने पहुंचे . अफसरों ने इस वृद्ध अफगानी नागरिक से लंबी पूछताछ इसके बाद एलआईयू, इंटेलिजेंस स्पेशल विंग, आईबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े लोग भी इससे अलग-अलग तरीके से पूछताछ करने में जुट गए.
जांच में यह सामने आया कि वह व्यक्ति कुछ दिन पहले कोलकाता से वाराणसी आया था और यहां से नागपुर जाने की तैयारी में था। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और लगभग 300 रुपये नकद मिला है. अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि वह भारत में वैध तरीके से आय़ा है या अवैध तरीके यहां पहुंचा.




