
वाराणसी - पद्म विभूषण पंडित किशन महाराज की 102वीं जयंती के उपलक्ष्य में, इंटरनेशनल म्यूज़िक सेंटर के अध्यक्ष पंडित केशव राव नायक के नेतृत्व में 12, 13 और 14 दिसंबर 2025 को “ताल–प्रसंग” नामक विशेष तीन दिवसीय तबला कार्यशाला आयोजित की जा रही है. इस कार्यशाला का शुभारंभ 12 दिसंबर को बनारस घराने के सुप्रसिद्ध तबला वादक पंडित पूरन महाराज जी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, तथा उन्हीं द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य उपस्थितियों के रूप में खुशबू उपाध्याय, डॉ. शनिश कुमार, देव नारायण मिश्रा और गौरव केवले की गरिमामयी उपस्थिति रही. साथ ही आयोजन के सफल संचालन में आर्टिस्टिक डायरेक्टर एवं मैनेजर डॉ. संदीप राव केवले और सचिव श्री माधव राव केवले का महत्वपूर्ण योगदान रहा. भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्ध परंपरा, बनारस घराने की विशिष्ट शैली और तबला वादन की बारीकियों को सीखने का यह अनूठा अवसर विद्यार्थियों, कलाकारों और संगीत प्रेमियों के लिए खुला था.
कार्यशाला प्रतिदिन शाम 4:30 बजे से 7:00 बजे तक ICADMY में आयोजित की गई. इंटरनेशनल म्यूज़िक सेंटर, वाराणसी में दशकों से संगीत साधना, गुरु–शिष्य परंपरा के संरक्षण तथा युवा कलाकारों को मंच उपलब्ध कराने में अग्रणी रहा है, साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों में कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और सांस्कृतिक आदान–प्रदान के माध्यम से भारतीय शास्त्रीय संगीत की प्रतिष्ठा को विश्वभर में स्थापित करने में इसकी भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है.




