
वाराणसी - कफ सिरप मामले में वाराणसी में ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी शुभम जायसवाल समेत अन्य आरोपियों के ठिकानों पर जांच जारी है. इस दौरान सरगना शुभम जायसवाल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में शुभम जायसवाल को लॉबी में टहलते और फोन पर बात करते देखा जा सकता है. कुछ दावों के मुताबिक वीडियो दुबई स्थित होटल से रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है.
जांच के दौरान ईडी ने कहा कि एजेंसी छापेमारी की पल-पल की जानकारी रख रही है और शुभम जायसवाल समेत अन्य अभियुक्तों पर फोकस कर रही है. वहीं शुभम भी लगातार हो रही कार्रवाई की जानकारियां बराबर ले रहा है.
शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुभम जायसवाल को बड़ी राहत देते हुए 17 दिसंबर तक गिरफ्तारी पर रोक का आदेश दिया था. जांच एजेंसियां अब शुभम जायसवाल और उसके परिचितों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं. यह मामला पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी के नेटवर्क को उजागर करने वाला बताया जा रहा है. जांच अधिकारी कफ सीरप तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल के प्रह्लादघाट कायस्थान टोला के पुश्तैनी मकान, बादशाहबाग स्थित नए मकान व तस्करी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के आरोपित दिवेश जायसवाल के खोजवां स्थित मकान व चार्टेड एकाउंटेंट (शुभम के शैली ट्रेडर्स का लेखा-जोखा रखने वाले) विष्णु अग्रवाल के अन्पूर्णा एंक्लेव अपार्टमेंट में एक साथ घुसे. रात आठ बजे तक अधिकारियों की जांच जारी रही.
हालांकि, विष्णु अग्रवाल से पूछताछ एवं जांच सिर्फ चार्टेड एकाउंटेंट होने के कारण ही की जा रही है. जांच में कोई बाधा न पहुंचने पाए, इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स साथ लेकर पहुंची थी. ईडी की टीम शुभम, दिवेश के घर का कोना-कोना चेक किए। पड़ताल के दौरान चावल की बोरी और किचन में राशन के डिब्बे तक खंगाले. पेड़ पौधे और गमले को सरसरी निगाहों से देखते रहे.
मकान में लगी फाल सीलिंग एवं लाइटें देखीं गईं. दीवारों को भी ठोक-ठोक कर यह जानने की कोशिश कर रहे थे, कि उनमें तहखाना जैसी कोई बात तो नहीं. सीए के घर जब्त किए जरूरी दस्तावेज कब्जे में लिया. इस बात की भी चर्चा रही कि ईडी की टीम में अपने साथ झारखंड इकाई के लोग भी पहुंचे थे.




