
वाराणसी - राजघाट पुल पर मरम्मत कार्य के तीन, चारपहिया वाहन और मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी. सिर्फ दोपहिया वाहन और पैदल राहगीरों को ही पुल पार करने की अनुमति होगी. इस बारे में 18 दिसंबर को डायवर्जन सहित अन्य फैसले लिए जाएंगे. वहीं, सामनेघाट-रामनगर पुल पर अत्यधिक यातायात दबाव और जाम से बचाव के लिए बड़े चारपहिया वाहन जैसे ऑटो, ट्रैवलर, स्कूल बस और सभी मालवाहक वाहनों को अमरा-अखरी और मोहन सराय मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा. एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं और यातायात निरीक्षकों (लंका, रामनगर और कोतवाली) के साथ बैठक में निर्णय लिया गया है कि राजघाट पुल पर केवल दोपहिया वाहन और पैदल आवागमन होगा. अन्य सभी वाहन डायवर्ट होंगे.
सामनेघाट पुल से रामनगर और लंका की ओर जाने वाले छोटे चारपहिया वाहन, दोपहिया वाहन और रामनगर से लंका की ओर आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा को ही आवागमन की अनुमति दी जाएगी. बड़े वाहन अमरा-अखरी और मोहन सराय मार्ग से ही चलेंगे. इस संबंध में अंतिम एडवाइजरी 18 दिसंबर को जारी की जाएगी. पीडब्ल्यूडी विभाग को साइनेज और बैरियर लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
शव स्टैंड और जंगमबाड़ी बाजार में रंगीन पार्किंग
पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल यादव ने हरिश्चंद्र कॉलेज के सामने शव वाहनों, ऑटो और ई-रिक्शा की पार्किंग के लिए कलरयुक्त चिह्नांकन के निर्देश दिए. वहीं, मैदागिन से कबीर-चौरा तक लगाई गई बेरीकेडिंग का निरीक्षण भी किया गया.जंगमबाड़ी क्षेत्र में यातायात समस्याओं पर व्यापार मंडल के साथ बैठक में यह तय किया गया कि ग्रीन कलर से टू-व्हीलर पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किया जाएगा. मालवाहक वाहनों के लिए निर्देश हैं कि सर्दियों में सुबह 4 बजे से 9 बजे और गर्मियों में सुबह 5 बजे से 10 बजे तक जंगमबाड़ी क्षेत्र में इनके आवागमन पर रोक रहेगी.




