वाराणसी: अपराधियों पर शिकंजा कसने और शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में कैंट थाना क्षेत्र से नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपित को पुलिस ने रविवार की देर रात दबोच लिया है. गिरफ्त में आया आरोपित पिछले 15 दिनों से पुलिस को छका रहा था.
शिकायत से शुरू हुई जांच
जानकारी के अनुसार कैंट क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने 31 जुलाई को पुलिस को तहरीर दी थी कि उनकी 14 वर्षीय बेटी अचानक घर से लापता हो गई है. परिजनों ने आसपास पूछताछ की तो पता चला कि एक युवक उसे अपने साथ ले गया है. इस सूचना के आधार पर थाना कैंट में तत्काल मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच उप-निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी को सौंपी गई.
Also Read :चेतमणि चौराहे के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर लाखों की चोरी
किशोरी को पुलिस ने कराया मुक्त
पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए किशोरी की खोजबीन तेज कर दी. लगातार प्रयासों के बाद 16 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने किशोरी को सुरक्षित मुक्त कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया.
आरोपित की तलाश और गिरफ्तारी
किशोरी के सकुशल मिलने के बाद पुलिस का पूरा ध्यान आरोपित को पकड़ने पर केंद्रित हो गया. पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश और डीसीपी, एडीसीपी वरुणा जोन व एसीपी कैंट के मार्गदर्शन में थाना कैंट पुलिस ने सघन अभियान चलाया. इसी दौरान 31 अगस्त 2025 की देर शाम पुलिस ने आरोपित अंकित पुत्र राम उद्दर को टकटकपुर, अर्दली बाजार इलाके से दबोच लिया. अंकित की उम्र करीब 21 वर्ष बताई जा रही है और वह मूल रूप से गोंडा जिले के बिसिया चैन गांव का रहने वाला है.
Also Read :वाराणसी कैंट स्टेशन पाथवे पर लगेंगे शेड और लाइटें, डीआरएम ने दिए निर्देश
गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम
आरोपित को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, उप-निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल आशीष मिश्रा और कांस्टेबल राजन कुमार यादव शामिल थे. पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.