Sunday, 23 November 2025

चेतमणि चौराहे के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर लाखों की चोरी


चेतमणि चौराहे के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर लाखों की चोरी
Sep 01, 2025, 07:11 AM
|
Posted By Ujjwal Singh

वाराणसी : भेलूपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस की सुरक्षा पर अंगुली उठा दी है. लोलार्क कुंड स्नान करने पहुंचे दंपती की कार का शीशा तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. चोरी गई रकम और गहनों की कीमत लाखों में बताई जा रही है.


कैसे हुई वारदात


जौनपुर जिले के हुसैना बाजार निवासी श्वेता मिश्रा अपने पति आशीष के साथ शुक्रवार को धार्मिक स्नान के लिए लोलार्क कुंड पहुंची थीं. उन्होंने अपनी स्विफ्ट कार चेतमणि चौराहे के पास सड़क किनारे खड़ी की और स्नान करने चले गए. कुछ देर बाद लौटकर देखा तो कार का बायां शीशा टूटा था. जांच की तो कार के डैशबोर्ड में रखे 15 हजार रुपये, दो मंगलसूत्र और चार सोने के टप्स गायब थे.


पुलिस में तहरीर, कार्रवाई सवालों के घेरे में


घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता ने भेलूपुर थाने में लिखित तहरीर दी. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि लोलार्क कुंड और आसपास के क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस ठोस कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है.


Also Read :सनसनीखेजः वाराणसी में रसोइये ने चावल का गरम पानी फेंका, चौथी कक्षा का छात्र 20% झुलसा


पहले भी हो चुकी है चोरी


इससे पूर्व भी लोलार्क कुंड में स्नान करने आए बिहार के एक श्रद्धालु परिवार के रुपये और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी हो गए थे. उस मामले में भी पुलिस कोई ठोस सुराग नहीं जुटा सकी. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से श्रद्धालुओं और आम लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है.


Also Read : दालमंडीः बारिश बाद शुरू होगा चौड़ीकरण, 52 मकान मालिकों पर निकला करोड़ों का बकाया


सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था


धार्मिक महत्व के स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी और सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. श्रद्धालु और स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि लोलार्क कुंड व चेतमणि चौराहे के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.

Ujjwal Singh

News Author

Ujjwal Singh