
वाराणसी - शहर में सीवर लाइन की सफाई आसान और दुरुस्त होने वाली है. साथ ही समस्याओं के निस्तारण में भी तेजी आएगी. जलकल विभाग के लिए 2.25 करोड़ की लागत से सीवर सफाई के लिए आधुनिक मशीन युक्त. छह वाहन नगर के लोगों के लिए समर्पित की गई है. इसमें दो सक्शन कम जेटिंग मशीन वाहन है. वहीं, चार जेटिंग कम रोडिंग एंड गार्बिंग मशीन वाहन हैं. इन वाहनों को महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नगर निगम के प्रांगण से महापौर अशोक कुमार तिवारी व नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

छह माडल वार्ड में सभी सुविधाएं
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने स्वच्छता ही सेवा के बारे में नगर निगम द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी. नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि एक सितंबर से 17 सितंबर तक तक नगर में 17 जीवीपी स्थानों को चिन्हित कर उन्हें साफ कराए हुए उक्त स्थल का सौन्दर्यीकरण कराया गया. उसके पश्चात 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में नगर निगम द्वारा छह माडल वार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया, चिन्हित वार्डों में नारायणपुर, खजुरी, सिगरा, दशाश्वमेध, कालभैरव तथा डिठोरी महाल वार्ड थे.
इन छह वार्डों में कुल 141 मोहल्ले हैं, जिसमें से 36 मोहल्लों को माडल क्षेत्र घोषित किया गया, इन 36 मोहल्लों में स्वच्छता से संबंधित सभी सुविधाएं दी जा रही हैं. नगर निगम की टीम के द्वारा अथक प्रयास किया गया. नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि इन माडल वार्डो में गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा अलग अलग रखने हेतु गाड़ियों को चलाया जा रहा है.
पांच लाख झोले के वितरण का लक्ष्य
नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि स्वच्छता अभियान में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, कपड़े से बने झोले का प्रयोग करने तथा इस वर्ष पांच लाख वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है. नगर आयुक्त द्वारा सभी पार्षद से अनुरोध किया गया कि अपने वार्डो में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए. जयन्ती के इस अवसर नगर निगम द्वारा पहली बार 10 वार्डों के पार्षदों को उनके वार्ड में अधिक राजस्व वसूली हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही माडल वार्डों में उत्कृष्ट सहयोग देने वाले 10 क्षेत्रीय नागरिकों को वालिटिंयर्स के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. महापौर के कहा बनारस के लाल लाल बहादुर शास्त्री के 1965 की लड़ाई में अदभुत नेतृत्व तथा जय जवान जय किसान का नारा दिया गया उसी प्रकार आज अमेरिका ने टैरिफ लगाया है, हमें उसी आधार पर आज स्वदेशीय अपनाना है. कहा कि सबको अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा. नीचे से ऊपर तक सबकी जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी. महापौर के द्वारा इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई.




