
वाराणसीः जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने गुरुवार को कटिंग मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज का पुनः औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बूथवार फीडिंग तथा मैपिंग की अद्यतन प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. साथ ही विभिन्न कक्षों में जाकर कार्मिकों से आज किए गए गणना प्रपत्रों की मैपिंग और फीडिंग के कार्यों का ब्यौरा लिया. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत गणना प्रपत्रों की फीडिंग और मैपिंग के कार्यों में गति लाने के लिए डीएम रोजाना निरीक्षण कर रहे हैं.
11 दिसम्बर से पहले तक हो जाए सारे कार्य
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मैपिंग के कार्यों को हर हाल में सुनिश्चित करने पर जोर दिया. साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कि एसआईआर संबंधी सभी कार्य 11 दिसम्बर से पहले तक पूर्ण करा लिया जाए. उन्होंने फॉर्म भरने और सत्यापन प्रक्रिया में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने आर्य महिला इंटर कॉलेज में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों का अवलोकन किया. इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम विपिन कुमार सहित निर्वाचन से संबंधित अन्य कार्मिक मौजूद रहे.
छात्राओं ने डीए को सुनाई कविताएं
निरीक्षण के दौरान आर्य महिला इंटर कालेज में चल रहे काशी सांसद बाल कवि सम्मेलन-2025 की वार्ड स्तरीय प्रतियोगिता की जानकारी लेने डीएम पहुंचे. इस दौरान कॉलेज की चयनित छात्राओं में से तीन छात्राओं ने जिलाधिकारी को काशी, गंगा और वीरों की शौर्य गाथाओं से संबंधित कविताएं सुनाईं. इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी.




