बनारस में पांच घंटे लेट पहुंचा विमान, यात्रियों ने जमकर किया हंगामा

वाराणसीः यह ट्रेन या सरकारी बस नहीं है कि आप एसी का टिकट हुए हो या कई दिन पहले टिकट बुक कराकर किसी शादी में शामिल होने जा रहे हैं या किसी महत्वपूर्ण मीटिंग में भाग लेने. ट्रेनें लेट चल रही हैं या किसी कारणवश बस रास्ते में खराब हो गई. ऐसे में आप पहुंचते तो जरूर हैं लेकिन घंटों बाद तब तक आपका पहले से बना बनाया प्रोगाम चौपट हो चुका होगा. इस तरह का मामला शनिवार को देखने को मिला. मुंबई से अकासा एयर का विमान बनारस के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (बाबतपुर हवाई अड्डा )पर अपने निर्धारित समय से पांच घंटे की देरी से पहुंचा. इस विमान के यात्रियों ने ट्रेन या बस के यात्रियों की तरह घंटों लेट होने के बावजूद बुझे मन से रवाना नहीं हुए बल्कि जहाज के विलंबित होने के चलते एयरलाइंस के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए एयरपोर्ट परिसर में जमकर हंगामा किया.

ALSO READ : चंद्र ग्रहणः सूतक काल के चलते दिन में हुई विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती
यह था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार अकासा एयर का विमान क्यूपी 1327 शुक्रवार को मुंबई हवाई अड्डे से अपने निर्धारित समय से पांच घंटे की देरी से रात 12:25 बजे 191 यात्रियों क़ो लेकर उड़ान भरा और देर रात 2:18 बजे वाराणसी पहुंचा. यही विमान वाराणसी हवाई अड्डे से क्यूपी 1328 बनकर वाराणसी से वापस रात 3:15 बजे 180 यात्रियों क़ो लेकर मुंबई के लिये उड़ान भरी. मुंबई के विमान के बिलंबित व देरी के चलते यात्रियों ने टर्मिनल भवन मे बैठकर रात गुजारी. इस बात का गुस्सा जब यात्रियों में फूटा तो उन्होंने एयरलाइंस के प्रति पहले तो कंपनी के अधिकारियों संग कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की. उधर नाराजगी का कोई असर न देख यात्रा बिफरे पड़े और एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा करने. मौके पर पहुंचे एयरपोर्ट अथारिटी व सुरक्षा बलों ने किसी प्रकार यात्रियों को समझा बुझा कर रवाला किया, वहीं अकासा एयरलाइन्स के अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशनल कारणों से मुंबई से वाराणसी आने वाला विमान अपने निर्धारित समय से पांच घंटे की देर से वाराणसी पहुंचा, इसलिए कुछ यात्री नाराज हो गए थे.

News Author





