तेज रफ्तार का कहर – सिगरा में स्कूटी सवार युवती को कार ने चार फीट उछाला, हालत गंभीर

वाराणसी - सिगरा थाना क्षेत्र के स्टेडियम के पास फल मंडी मोड़ पर सीसीटीवी कैमरे ने तेज रफ्तार के कहर का राज खोल दिया. 100 से ऊपर की गति से फर्राटा भर रही काले रंग की एक्सयूवी ने स्कूटी सवार युवती को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि वह चार फीट उछलकर डिवाइडर से जा टकराई. हादसे में युवती की आंख, पैर और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं.
घटना 13 अक्टूबर की रात करीब 1:33 बजे की है, जब युवती देवी जागरण में भजन गाकर घर लौट रही थी. टक्कर के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवती को संभाला और उसे तत्काल मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.

गहरे सदमे में परिवार
डॉक्टरों के अनुसार, युवती की एक आंख में गंभीर चोट है और पैर व कंधे में फ्रैक्चर हुआ है. बताया जा रहा है कि युवती के पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह भजन गाकर परिवार का सहारा बनी हुई थी. दिसंबर में उसकी शादी तय थी, लेकिन इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रारंभ में समझौते का दबाव बना रही थी और गंभीर हादसे के बावजूद हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. जबकि पुलिस का कहना है कि पहले कोई तहरीर नहीं दी गई थी. सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामला बीएनएस की धारा 281, 125(बी) और 324(4) में दर्ज कर लिया गया है.
ALSO READ : काशी में रजत सिंहासन पर भगवान धन्वंंतरि की मूर्ति के होंगे दर्शन, छलकेगा आरोग्य अमृत कलश
सीसीटीवी ने खोला राज
सीसीटीवी फुटेज से इस हादसे का पूरा माजरा कैद है. घटना का वीडियो 16 अक्टूबर को सामने आया, जिसमें टक्कर का पूरा दृश्य और कार चालक का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों ने यह वीडियो पुलिस को भी दिया,पुलिस की ओर से आरोपी कार और चालक की पहचान की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अब फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी तक पहुँचने की कोशिश कर रही है.





