चंदौली में बदमाशों का खौफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में जिले के सैयदराजा कस्बे के सुंदर बन मोहल्ले में शुक्रवार देर रात दहलाने वाली घटना हुई, जहां पांच नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में धावा बोल दिया. बदमाश मुख्य दरवाजे को फांदकर अंदर घुसे और बंद कमरे का ताला तोड़ने लगे. तभी घर की महिला दिलकश बानो (35) जाग गईं और शोर मचाते हुए चोर-चोर चिल्लाने लगीं. उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ भी लिया, लेकिन बदमाश ने तमंचा निकालकर उन पर गोली चला दी. गोली उनके हाथ और कंधे में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ीं. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
चीख-पुकार सुनकर उनकी बेटी बाहर भागी और फोन से अपने मामा को सूचना दी. थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल महिला को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि दिलकश बानो का पति सैफुल्ला विदेश में मजदूरी करता है. घर पर अक्सर पत्नी और बच्चे ही रहते हैं, जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.
घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और आसपास के इलाके में बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. थाना प्रभारी विंध्येश्वरी पांडेय का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल मोहल्ले में दहशत का माहौल है. पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है, हालांकि समाचार दिए जाने तक किसी के पकडे जाने की सूचना नहीं है.