
वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र की संकट मोचन पुलिस चौकी के पास स्थित अस्थायी वाहन स्टैंड स्थानीय निवासियों, मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और राहगीरों के लिए गंभीर समस्या का कारण बन गया है. सड़क के दोनों ओर अनाधिकृत तरीके से चार पहिया और दोपहिया वाहनों की कतारें लग जाने से मार्ग अत्यंत संकरा हो गया है. स्थिति यह है कि पुलिस की नाक के नीचे व्यस्त समय में यहां घंटों तक जाम लगा रहता है, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड रही है और दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है.
संकटमोचन मंदिर में प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. पहले से ही साकेत नगर कालोनी समेत आसपास के क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव अधिक रहता है, लेकिन अवैध वाहन स्टैंड बनने के बाद समस्या और सोचनीय हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी के निवासी, स्कूली बच्चे और राहगीर रोजाना इस जाम में फंसकर प्रभावित होते हैं. कई बार एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहन भी यहां से निकलने में असमर्थ रहते हैं, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है.
पुलिस की नाक के नीचे चल रहा सब कुछ
निवासियों ने आरोप लगाया है कि यह सब पुलिस चौकी के ठीक बगल में हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद स्थिति पर कोई नियंत्रण नहीं किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि चौकी इंचार्ज और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी इस समस्या के प्रति उदासीन बने हुए हैं. परीक्षा के दौर में बढ़ते जाम ने अभिभावकों और विद्यार्थियों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं, जिससे कॉलोनीवासियों में आक्रोश व्याप्त है.
स्थानीय नागरिकों ने यह भी कहा कि शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए जहां पुलिस कमिश्नर लगातार फील्ड में उतरकर कार्रवाई कर रहे हैं, वहीं संकट मोचन क्षेत्र की यह समस्या लंबे समय से जस की तस बनी हुई है. नागरिकों का मानना है कि यदि अवैध पार्किंग को तत्काल हटाया जाए और यातायात पुलिस की नियमित तैनाती की जाए, तो इस मार्ग पर काफी हद तक राहत मिल सकती है.
पार्किंग के नाम पर वाहन स्टैंड
लोगों ने नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से मांग की है कि इस मुद्दे पर तुरंत संज्ञान लिया जाए. पार्किंग के नामपर अवैध वाहन स्टैंड को हटाकर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाए और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब तक ठोस कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक यह समस्या और गंभीर होती जाएगी.




