
वाराणसी में बदलने लगा मौसम, कोहरे ने दी दस्तक, कराया गुलाबी ठंड का अहसास
वाराणसी : बनारस और आसपास के जिलों में पिछले दिनों से रह रहकर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है. इस वजह से अब मौसम का रुख बदलले लगा है. शरद पूर्णिमा के ठीक अगली सुबह वातावरण में कोहरे जैसे हालात देखने को मिले. आसमान में धूप की लुका छुपी तो कुहासा और कोहरे का मेल गुलाबी ठंड का अहसास कराने लगा है.
विमान लखनऊ डायवर्ट
गुलाबी ठंडक का संकेत मानसून के बीतने के साथ ही मौसम विभाग दे चुका है. मौसम का रुख गुलाबी ठंडक की ओर सोमवार की सुबह से स्पष्ट दिखने लगा. वातावरण में ठंडी हवाओं का जोर रहा तो तापमान में भी कमी आई. वातावरण में सुबह सर्द हवाओं ने दस्त क दी और बाहर आसमान में कुहासे की स्थिति ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक विमान को भी डायवर्ट करने की नौबत सीजन में पहली बार ला दी. विमान को लखनऊ डायवर्ट करना पडा.
बारिश से तापमान में आई कमी
मौसम विभाग के अनुसार लगातार हुई भारी बारिश की वजह से तापमान में कमी आई है. वहीं हवाओं में सिहरन का असर नजर आने से शरद के आगमन का संकेत हो चुका था. मंगलवार को तापमान में उतार चढ़ाव का कुछ असर तो रहा लेकिन वातावरण की शीतलता और हवाओं में सिहरन ने शरद ऋतु के आगमन का संकेत देना आरंभ कर दिया है. वहीं वातावरण में आर्द्रता में कमी की वजह से सर्दी का संकेत स्प ष्ट नजर आने लगा है. घरों में चादर, कंबल का प्रयोग होने लगा है. माना जा रहा है कि दीपावली के बाद घरों में रजाई भी बाहर आ जाएगी. मंगलवार की सुबह अकेले बनारस ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के अन्य जिलों में भी कई इलाकों में कुहासे जैसी स्थिति नजर आई है.




