
वाराणसीः मौसम के बदले रूख के चलते जहां ठंड गलन में परिवतर्ति होती जा रही है वहीं कोहरा भी अपना कहर लगातार दिखाता व बढ़ाता जा रहा है. मौसम विभाग की माने तो पिछले दो तीन दिनों से जारी हल्की कोहरा अब अपना दायरा बढ़ता जा रहा है. इसके चलते शाम के बाद से ही कोहरा का साया कहीं तेज ग्रामीणों में भारी असर दिखनाना शुरू कर दिया है।

यातायात व्यवस्था पर पड़ा प्रभाव
कोहरा का असर सबसे ज्यादा यातायात व्यवस्था पर पड़ता जा रहा है. इसके चलते क्या ट्रेन और क्या बस, हवाई जहाजों को भी अपना समय व मार्ग बदलना पड़ जा रहा है. दूसरी ओर वातावरण में नमी में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. आधी रात के बाद तो कोहरा और भी सघन होता चला जा रहा है जिससे कुछ दूर भी देखा नहीं जा सकता.

ठंड का असर होगा अब तेज
दूसरी ओर घना कोहरा के साथ पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड का असर बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि इसकी रफ्तार अभी ज्यादा तेज नहीं है लेकिन यह बढ़ती ही जाएगी.साथ-साथ पश्चिकमी विक्षोभ की वजह से गलन भी हावी रहेगी. इसके साथ ही पारे में हो रही बढ़ोतरी का अर्थ मौसम विज्ञानी यही निकाल रहे हैं कि कोहरे और गलन से आने वाले दिनों में कोई राहत नहीं मिलने वाली नहीं है.




