
वाराणसी - शिवपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर स्थित महेश नगर कॉलोनी में वायु सेना के एक पायलट के मकान को चोरों ने खंगाल डाला. चोरों ने घर से हजारों रुपए नकद और लाखों रुपये के जेवरों पर हाथ साफ किया. यह घटना पड़ोसियों के अनुसार रात समय हुई, जब परिवार के लोग घर पर नहीं रहे. पुलिस ने बताया कि वायु सेना के पायलट का नाम शुभम पांडेय है तथा उनके पिता भी वायु सेना से सेवानिवृत और वर्तमान में प्राइमरी स्कूल के सह अध्यापक अखिलेश पांडेय यहां रहते हैं.
सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही, पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके.

20 दिन पूर्व वायु सेना से रिटायर्ड प्राइमरी स्कूल के अध्यापक अखिलेश पांडेय अपनी पत्नी के साथ पुणे स्थित अपनी बेटी के घर गए हुए थे. मंगलवार की सुबह उनके बेटे पायलट शुभम पांडेय ने अपने मोबाइल पर सीसीटीवी कैमरा सर्च किया तो चोरी की जानकारी हुई. जिसमें सोमवार की रात्रि करीब 3:00 बजे एक चोर घर में प्रवेश करते और चोरी करके बाहर जाते हुए दिखलाई पड़ रहा है. शुभम पांडेय ने बताया कि 60 हजार नकद तथा करीब 20 लाख रुपये के सोने और चांदी के कीमती आभूषण चोरी हुए हैं. उन्होंने परिजन को जानकारी दी तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी.

चोरी की इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत और चिंता का माहौल है. लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.




