
वाराणसी: जंसा थाना क्षेत्र के सजोई गांव के सामने रिंग रोड फेज-2 पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सडक हादसे में बाइक सवार चचेरे भाई और बहन की मौत हो गई, जबकि चाची गंभीर चोट पहुंची. हादसा अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर होने से हुआ. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दुर्घटना के बाद जुटे लोगों ने हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लच्छापुर गांव निवासी अतुल कुमार पटेल (22) अपनी चाची सोनी पटेल (32) तथा उनकी पुत्री परी पटेल (3) को लेकर सुबह अपाचे बाइक से कहीं जा रहा था. जैसे ही सभी रिंग रोड फेज-2 पर सजोई गांव के सामने पहुंचे ही थे कि किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक चला रहे अतुल पटेल तथा सोनी के गोद में बैठी बच्ची परी की मौत हो गई. वहीं चाची सोनी दूर जा गीरी, जो गंभीर रूप से घायल हो गई.

ग्रामीणों और परिजनों ने किया रिंगरोड जाम
सूचना के बाद दुर्घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों संग ग्रामीणों ने रिंग रोड जाम कर दिया और मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलाने की जिद पर अड़े रहे. बाद में डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बांगर, एसडीएम राजातालाब सहित आसपास के थानों की भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई. डीसीपी आकाश पटेल के समझाने पर एक घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ.

मां-बाप का इकलौता पुत्र था युवक
मृतक अतुल के पिता रमेश पटेल की कुछ दिन पूर्व ही मौत हो चुकी है. वहीं मृतक अतुल अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था. वहीं परी पुत्री अनिल पटेल दो बहनों में छोटी थी. परिजनों के अनुसार सोनी अपनी पुत्री परी व भतीजा अतुल के साथ लहिया गांव के विजयादशमी मेला देखने के लिए जा रही थी. घटना के बाद मृतक अतुल पटेल की मां आशा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.




