
वाराणसीः पंजाब से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप वाराणसी से बिहार ले जाते समय चंदौली के अलीनगर के पास पुलिस व स्वाट टीम ने सोमवार को पकड़ लिया. मौके से दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं. बरामद अंग्रेजी शराब कई ब्रांडों की है जिसकी कीमती लगभग डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है. तस्करों से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.

इस संबंध में बताया गया कि पुलिस को बिहार मद्य निषेध इकाई पटना से पुख्ता सूचना मिली थी कि पंजाब से एक ट्रक वाराणसी-चन्दौली मार्ग होते हुए बिहार की ओर जा रहा है. इस ट्रक में अवैध शराब की बड़ी खेप है जिसे बिहार के समीवर्ती जिले में कहीं उतारा जाएगा. सूचना पाकर पुलिस ने तुरंत सतर्कता बढ़ाई और वाराणसी सीमा पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान विशेष रूप से अलीनगर थाना क्षेत्र के सिन्घीताली पुल के पास बैरिकेडिंग कर विशेष सतर्कता बरती गई

बुरादे के नीचे छिपाकर रखी गई थी शराब
बताया गया कि चेकिंग के दौरान नीले-पीले तिरपाल से ढका एक ट्रक आता देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. उधर पुलिस चेकिंग देख ट्रक लेकर चालक भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर 107 बोरी बुरादे के नीचे बड़ी सावधानी से रखी गई शराब की पेटियां बरामद हुईं. शराब की इस खेप को बेहद चालाकी से पैक कर ट्रक रखा गया था. इसमें रॉयल चैलेंज और मैकडॉवेल जैसी कंपनियों की अलग-अलग साइज की हजारों बोतलें शामिल थीं.
प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह खेप पंजाब से लोड की गई थी और बिहार में शराबबंदी तथा होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुछ जिलों में भेजे जाने की योजना थी. बनारस में पकड़ाई शराब- वाराणसी दूसरी ओर जीआरपी और R P F की टीम ने सोमवार को रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान दर्जनों बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया जो बिहार जाने वाली एक ट्रेन में छिपाकर रखी गई थी.





