
वाराणसीः कैंट थाना के जेल रोड पर स्थित सनबीम वरुणा स्कूल के पास रविवार की सुबह लगभग 7. 30 बजे बेकाबू हुई तेज रफ्तार होंडा सिटी यूपी 65 बीजेड 0 1 0 0 हीरो होंडा मोटरसाइकिल सवार बीएसएनएल कर्मी को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में श्याम नारायण निवासी सेंट्रल जेल रोड निकट सनबीम उम्र स्कूल उम्र 50 वर्ष गंभीर रूप से चोटिल हो गए. हादसे के बाद जहां लोगों ने कार को घेर लिया वहीं घायल को तत्काल समीप के अजय हॉस्पिटल निकट जेपी मेहता में एडमिट कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है. पुलिस के अनुसार घटना के संबंध मे तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा.

बताया गया कि सुबह के समय उक्त तेज गति से लहराते हुए जेल रोड की ओर जा रही थी. उसी दौरान अचानक वह बेकाबू होकर गुजर रहे हीरो होंडा बाइक सवार बीएसएनएल कर्मी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते बाइक संग उसपर सवार श्याम नारायण दूर जा गिरे. उनकी हालत चोट लगने से गंभीर हो गई थी. उधर हादसा देख लोग मौके की ओर दौड़ पड़े. आनन फानन में लोगों ने कार को रोक पुलिस को सूचना दी. साथ ही घायल की हालत देख तत्काल समीप के अस्पताल में ले गए. सूचना पाकर थोड़ी ही देर में घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए . बाद में वह थाने पहुँचे जहां उनकी तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज किए जाने की प्रक्रिया में जुट गई है.




