Tuesday, 16 December 2025

वाराणसी ने स्वास्थ्य सेवाओं में बनाया नया कीर्तिमान, इस वजह से बना देश का पहला जिला

वाराणसी ने स्वास्थ्य सेवाओं में बनाया नया कीर्तिमान, इस वजह से बना देश का पहला जिला
Dec 01, 2025, 09:50 AM
|
Posted By Gaandiv

वाराणसी: स्वास्थ्य सेवाओं में जिले ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत सबसे अधिक सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों को प्रमाणित कराने वाला वाराणसी देश का पहला जिला बन गया है. अभी तक जिले की कुल 172 स्वास्थ्य इकाइयाँ एनक्यूएएस प्रमाणन प्राप्त कर चुकी हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि प्रमाणित इकाइयों में शामिल हैं :

• 159 आयुष्मान आरोग्य मंदिर

• 9 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

• 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

• 1 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

• 2 जिला स्तरीय चिकित्सालय


उन्होंने आगे बताया कि 19 इकाइयों के परिणाम अभी आने शेष हैं. चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन 15 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच केंद्र सरकार की टीम करेगी. इसके अलावा चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और छह आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का डाटा सक्षम पोर्टल पर अपलोड हो चुका है, जिनका मूल्यांकन शीघ्र होगा.

डॉ. चौधरी ने कहा कि सभी प्रमाणित इकाइयों ने आधारभूत सुविधाएँ, गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा, संक्रमण नियंत्रण, रिकॉर्ड प्रबंधन और मरीजों की संतुष्टि जैसे कठोर मानकों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यह उपलब्धि जिला स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, चिकित्सकों और सभी कर्मचारियों के सामूहिक परिश्रम का फल है.


एनक्यूएएस के तहत मिला पहना स्‍थान


ALSO READ: वाराणसी के दबा व्‍यवसाय की फर्म को नोटिस, करोड़ों के कोडीनयुक्त सीरप का हिसाब मांगा


गौरतलब है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एनक्यूएएस कार्यक्रम सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों पर प्रमाणित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों, जिला प्रशासन और सहयोगी संस्थाओं को बधाई देते हुए कहा कि शेष इकाइयाँ भी शीघ्र ही प्रमाणन प्राप्त कर लेंगी और वाराणसी पूरे देश के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का आदर्श मॉडल बनकर उभरेगा.