वाराणसी का पनियारा गांव बनेगा पहला माडल सोलर विलेज, रिन्यू से एमओयू

वाराणसी : ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. देश की अग्रणी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी (रिन्यू) ने वाराणसी जिला प्रशासन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
इसका मुख्य उद्देश्य आराजीलाइन ब्लाक के पनियारा गांव को वाराणसी के पहले 'माडल सोलर विलेज' के रूप में विकसित करना है.
इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने इस पहल की सराहना की और इसे प्रधानमंत्री के 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के विजन के अनुरूप बताया. उन्होंने विश्वास जताया कि यह परियोजना न केवल पनियारा बल्कि पूरे जिले के लिए एक लाभकारी होगा.
रिन्यू की सह-संस्थापक और चेयरपर्सन (सस्टेनेबिलिटी) वैशाली निगम सिन्हा ने कहा पनियारा को माडल सोलर विलेज रूप में विकसित करने का हमारा कार्य 'पीएम सूर्य घर के दृष्टिकोण से पूरी तरह मेल खाता है. लाइटिंग लाइव्स कार्यक्रम के माध्यम से हम सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि स्वच्छ ऊर्जा केवल एक तकनीकी बदलाव न रहे बल्कि ग्रामीण भारत में स्थायी सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन का एक उत्प्रेरक बने.
ALSO READ : मोक्ष दायिनी काशी में नई पहल, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर शव पंजीकरण शुरू
यह है योजना
पनियारा गांव शत प्रतिशत सोलर विलेज होगा. प्रत्येक घरों में दो से तीन किलोवाट के आन-ग्रिड सोलर प्लांट लगाए जाएंगे. पनियारा के सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत भवनों में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे. लाभार्थियों को लगभग 1,30,000 की लागत वाला सोलर प्लांट मात्र 13,000 (सरकारी सब्सिडी और रिन्यू के सहयोग के बाद) में प्राप्त होगा. इस पहल से न केवल बिजली बिल में कमी आएगी, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में भी सहायक होगा.



