
वाराणसी: दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में मीरघाट के सामने मंगलवार को दोस्तों संग गंगा में स्नान करते समय डूबने से 20 वर्षीय साहिल शुक्ला की मौत हो गई. नाविकों ने इस दौरान उसके दो साथियों को डूबने से बचा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिवार में मातम पसर गया.
जानकारी के अनुसार महाराजगंज के औराई थानांतर्गत नेवादा ग्राम निवासी लक्की पांडेय पुत्र विनय पांडे अपने मित्र कृष्णा तिवारी पुत्र राम संजीवन तिवारी ग्राम अधुरासी थाना चोरी जिला भदोही और अपने दूर के रिश्तेदार साहिल शुक्ला पुत्र कमलेश शुक्ला निवासी ग्राम वासुदेवपुर थाना औराई के साथ वाराणसी घूमने आए थे. इस दौरान मीरघाट के सामने गंगा नदी में तीनों स्नान कर रहे थे. इसी बीच तीनों गहरे पानी में चले गए. मौके पर नाविकों द्वारा लकी और कृष्णा तिवारी को बचाकर सकुशल निकाल लिया गया किंतु साहिल नदी में डूब गया. जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल चौकी प्रभारी दशाश्वमेध अनुज मणि तिवारी अपनी टीम के उप निरीक्षक शिव स्वरूप पांडे, महिला उप निरीक्षक खुशबू सिंह के साथ मौके पर पहुंचे. एनडीआरएफ, जल पुलिस व स्थानीय गोताखोरो के माध्यम से साहिल शुक्ला को खोजवाकर तत्काल कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा साहिल शुक्ला को मृत घोषित कर दिया गया. साहिल शुक्ला अपने पिता का इकलौता पुत्र था तथा वर्तमान में अहमदाबाद, गुजरात में बी फार्मा के थर्ड ईयर का छात्र था. सूचना पाकर मौके पर आसपास रहने वाले कुछ रिश्तेदार भी आ गए. जिनका रो रोकर बुरा हाल है.





