वाराणसी से अब चार घंटे में थाईलैंड, एक फरवरी से एअर इंडिया की विमान सेवा

वाराणसी : बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अब एअर इंडिया की बैंकाक, थाईलैंड की विमान सेवा शुरू होने जा रही है. पूर्वांचल के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि अब वाराणसी से बैंकाक जाने वाले पर्यटक केवल चार घंटे में अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगे. एअर इंडिया एक्सप्रेस इस रूट पर नई विमान सेवा एक फरवरी से आरंभ करने जा रही है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमान संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है, और टिकट बुकिंग भी प्रारंभ हो चुकी है.
नोट कर लें किराया

विमान का एक तरफ का किराया 8,000 से 10,000 रुपए के बीच निर्धारित किया गया है, हालाँकि यह फ्लैक्सी फेयर होने के कारण घट या बढ़ भी सकता है. जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आई एक्स 215 दोपहर 12:35 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर शाम 06:05 बजे बैंकाक पहुँचेगा. इसके बाद, यही विमान आई एक्स 216 बनकर बैंकाक के स्थानीय समयानुसार शाम 7:05 बजे उड़ान भरकर भारतीय समयानुसार रात 9:35 बजे वाराणसी लौटेगा.
ALSO READ ; अगले 54 साल तक 14 जनवरी को नहीं मनेगी मकर संक्रांति, जाने ज्योतिष गणना
ट्रैवल कारोबार से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि वाराणसी और बैंकाक के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू होने से न केवल पर्यटन बल्कि व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. यह सेवा वाराणसी के सैलानियों के लिए एक नई सुविधा प्रदान करेगी, जिससे वे आसानी से बैंकाक की यात्रा कर सकेंगे.
यह ध्यान देने योग्य है कि कोविड-19 के पूर्व, वाराणसी और बैंकाक के बीच इंडिगो और थाई एयरवेज की उड़ानें संचालित होती थीं. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस रूट पर सेवाएँ बंद कर दी गई थीं. अब, पाँच साल बाद इस रूट पर उड़ानें फिर से शुरू होने से पर्यटकों में उत्साह का माहौल है. इस नई सेवा के माध्यम से, वाराणसी के सैलानी अब बैंकाक की संस्कृति, खान-पान और पर्यटन स्थलों का आनंद आसानी से ले सकेंगे.



