वाराणसी:दो दिवसीय पतंग प्रतियोगिता के विजेताओं को नगर निगम में मिला सम्मान

वाराणसी : नगर निगम के सभागार में बुधवार को दो दिवसीय पतंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया.

यह दो दिवसीय पतंग प्रतियोगिता प्रधानमंत्री की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत गंगा की रेती पर आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर बनारस काइट क्लब के बंटी और शुभम ने पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं फायर काइट क्लब के समीर को दूसरा और एयर लाइन्स काइट क्लब को तीसरा स्थान मिला.

महापौर ने विजेताओं को नकद पुरस्कार देने की घोषणा करते हुए बताया कि प्रथम स्थान पर रहे खिलाड़ियों को 51 हजार रुपये, द्वितीय स्थान को 21 हजार रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्लब को 11 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. यह राशि 14 जनवरी को नगर निगम कार्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में चेक के माध्यम से प्रदान की जाएगी.

समारोह को संबोधित करते हुए महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि काशी की पारंपरिक खेल संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है.आने वाले समय में इस तरह की प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार राशि में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की जाएगी.
ALSO READ : वाराणसी में विकास को लेकर नगर निगम का सख्त, समय पर काम नहीं तो जुर्माना
कार्यक्रम में रोहनिया विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह औड़े सहित पतंग प्रतियोगिता के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अजय शंकर तिवारी भी उपस्थित रहे.



