Tuesday, 16 December 2025

वाराणसी में वाहन चोर गिरफ्तार, ट्रैक्‍टर और बोलेरो बरामद

वाराणसी में वाहन चोर गिरफ्तार, ट्रैक्‍टर और बोलेरो बरामद
Nov 29, 2025, 11:14 AM
|
Posted By Gaandiv

वाराणसी - सिंधौरा पुलिस ने शातिर वाहन चोर विवेक उर्फ राहुल यादव को चोरी के ट्रैक्टर कल्टीवेटर और बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया. आरोपित ने पूछताछ में कई चोरी की घटनाओं में शामिल होना स्‍वीकार किया है. उसके चार-पांच साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं.

सिंधौरा थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्रिपाठी को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि चोरी का ट्रैक्टर बेचने कोई व्यक्ति सारनाथ-सिंधौरा बाईपास मार्ग पर आएगा. इस जानकारी के बाद पुलिस टीम ने सादे लिबास में घेराबंदी कर ली. बीती शाम करीब सात बजे सड़क किनारे खड़ा ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी-67ई-7100 दिखाई दिया. थोड़ी देर बाद बोलेरो भी पहुंची. पुलिस ने टॉर्च दिखाकर वाहन रोकने का इशारा किया तो चोर भागने लगे. पीछा करने पर विवेक उर्फ राहुल यादव को पकड़ लिया गया, बाकी फरार हो गए.


पुलिस ने मौके से चोरी का ट्रैक्टर कल्टीवेटर सहित बरामद किया, जो थाना सिंधौरा क्षेत्र के ग्राम नाथूपुर से 24-25 नवंबर की रात हाथ साफ किया गया था. इसी तरह बोलेरो गाड़ी भी थाना सारनाथ क्षेत्र से चोरी की गई थी. आरोपित ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी करता था और उन्हें बेचकर मिले पैसों से मौज-मस्ती और महंगे शौक पूरे करता था. पुलिस फरार साथियों की तलाश सरगर्मी से कर रही है.

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल शिवशंकर सिंह चौहान, उपनिरीक्षक रोहित कुमार, शशिनंदन यादव, रामनरेश यादव, अंकित सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश सरोज, कांस्टेबल संजय राज और धर्मेंद्र कुमार रज्जाक शामिल रहे.


ALSO READ: पांच राज्यों में जीत के बाद अब बंगाल में खिलेगा कमल : केशव प्रसाद मौर्या