
Bihar Politics 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीतिक पार्टियों में हलचल मची हुई है. जल्द ही निर्वाचन आयोग भी बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इसी बीच राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी यानि (आरएलजेपी) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने इस चुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि हम 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट हासिल करेंगे. अपने बयानों में उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर कहा कि, हमने एक सर्वेक्षण कराया है. इसमें हम केवल उन्हीं सीटों की मांग करेंगे, जहां हमारे मजबूत उम्मीदवार हैं और जहां से हमें जीत का पूरा भरोसा है क्योंकि उम्मीद वहीं से रखनी चाहिए जहां से कुछ हासिल किया जा सकें. इस बार बिहार की जनता बदलाव के लिए तैयार है. इसलिए मुझे भरोसा है कि हम 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट जरूर से जरूर हासिल कर लेंगे.

अपने बयानों में पशुपति पारस ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. आरोप लगाया कि, बिहार को आगे बढ़ाने की बजाय नीतीश ने उसे और भी पिछड़ा राज्य बना दिया है. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार जनता वोट के जरिए उन्हें करारा मुंहतोड़ जवाब देगी. हालांकि, बिहार के 32 जिलों में उनकी पार्टी की तरफ से बैठकों के साथ-साथ जनसंपर्क कार्यक्रम भी किये गए हैं. इस दौरान जनता और कार्यकर्ताओं के बीच कई अहम मु्द्दों पर वार्तालाप भी हुई है, जिससे ये पता चला कि जनता नई सरकार देखने के मूड में है. इसके चलते हमारी पार्टी इन दिनों ताबड़तोड़ जनता के बीच जाकर उनकी परेशानियों को सुनने का काम कर रही है. हमारी ये मेहनत इस चुनाव में जरूर से जरूर रंग लाएगी.

मालूम हो बिहार में चुनाव का बिगुल जल्द ही बज सकता है. संभावना जताई जा रही है कि त्योहारी सीजन के बीच ही चुनाव आयोग तारीखों का एलान कर सकता है. इससे पहले राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है. हालांकि, हर किसी की नजरें एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे पर टिकी हुई है.




