Sunday, 23 November 2025

भाजपा ने गुजरात सरकार में क्यों किया फेरबदल, हर्ष सांघवी बने डिप्टी सीएम

भाजपा ने गुजरात सरकार में क्यों किया फेरबदल, हर्ष सांघवी बने डिप्टी सीएम
Oct 17, 2025, 11:32 AM
|
Posted By Gaandiv

Gujarat New Cabinet: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. इसी बीच आज शुक्रवार को गुजरात सीएम भूपेंद्र भाई पटेल की कैबिनेट का विस्तार हुआ है. भूपेंद्र की कैबिनेट में कुल 26 नए सदस्यों को मंत्री बनाया गया है. जहां हर्ष सांघवी को डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हर्ष के डिप्टी सीएम बनने की वजह यह है कि, सूरत से विधायक और राज्य के गृह राज्यमंत्री रहे हर्ष संघवी की पार्टी के अंदर मजबूती पकड़ है. साथ ही युवाओं में उनकी लोकप्रियता भी काफी देखने को मिलती है, जिसके चलते उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें शपथ दिलाई है. इस शपथ की स्थिति तब आई जब बीते गुरुवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल को छोड़कर उनके सभी मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.


YU


भाजपा ने की गुजरात में सियासी सर्जरी


बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव की राजनीतिक सरगर्मियों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने सबसे मजबूत गढ गुजरात की कैबिनेट को ही बदल डाला. ऐसे में माना ये जा रहा कि साल 2027 में होने वाला विधानसभा चुनाव से पहले ही आखिरकार ऐसी क्या आफत आ गई जो बीजेपी को गुजरात सरकार में सियासी सर्जरी करने की जरूरत पड़ गई.


UI


जाने कौन हैं हर्ष सांघवी


गृह राज्य मंत्री के तौर पर सख्त छवि बनाने वाले हर्ष संघवी को लेकर यह कयास लगाए जा रहे कि, 2027 के चुनाव में अगर गुजरात में भाजपा की वापसी हुई तो उन्हें सीएम का चेहरा जरूर बनाया जा सकता है.


O


जाने क्यों हुई मंत्रिमंडल में फेरबदल


जानकारों का कहना है कि, मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल से गुजरात की जनता खुश तो हैं लेकिन, मंत्रियों की ग्राउंड रिपोर्ट कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रही थी. इसकी वजह कुछ और नहीं, बल्कि स्थानीय निकाय के चुनाव हैं जो बहुत जल्द होने वाले हैं. इसके लिए बीजेपी कुछ पुराने दिग्गजों की वापसी के लिए हाथ-पैर मारने में लगी हुई है. बता दें, इस्तीफा देने वाले सभी मंत्रियों को उन्हें बड़े पद दिए जाने की बात भी कही गई थी.


R


वहीं भूपेंद्र पटेल की गुजरात सरकार में बनी नई कैबिनेट में 26 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. इनमें पटेल समाज से CM समेत 8 मंत्री हैं. 8 OBC, 3 SC, 4 ST और 3 महिलाओं के नाम शामिल हैं. इनमें क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भी मंत्री बनाई गईं हैं जबकि मंत्रिपरिषद में 19 नए चेहरे हैं. गुजरात विधानसभा की बात करें तो ये कुल 182 (बयासी) सदस्यों वाली है. जहां सीएम भूपेंद्र पटेल ने 12 दिसंबर 2022 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेते हुए सीएम पद का कार्यभार संभाला था.


जानिए कैबिनेट में कौन-कौन बना मंत्री


बता दें, सौराष्ट्र क्षेत्र से मंत्री बनने वालों में पोरबंदर से आने वाले अर्जुन मोढवाडिया, कोडिनार से घंटानाद, मोरबी से कांति अमृतिया, अमरेली से कौशिश वेकारिया, जामनगर उत्तर से रिवाबा जडेजा, भावनगर पश्चिम से जीतू वघानी और अंजार से त्रिकामा छंगा शामिल हैं. इसी कड़ी में दक्षिण गुजरात क्षेत्र से जो विधायक मंत्री बनने जा रहे हैं, उनमें वराछा से कुमार कनानी, गणेश से नरेश पटेल, नाइजर से जयराम गामित, अंकलेश्वर से ईश्वर पटेल शामि हैं. बता दें कि उत्तर गुजरात क्षेत्र से भी कई सदस्य भूपेंद्र कैबिनेट का हिस्सा होंगे, इसमें भिलोदा से पीसी बरामदा, दीसा से प्रवीण मारी और स्वरूजी ठाकोर शामिल हैं. दर्शना वाघेला, रमेश कटारा, मनीषा वकील, कमलेश पटेल, संजय सिंह महिदा, रमन सोलंकी, जो मध्य गुजरात से आते हैं उन्हें भी इस कैबिनेट में जगह मिली है.